China Covid Cases Reports 31656 Hits Record High Covid Report Necessary In Public Place

China Coronavirus Update: चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बुधवार को चीन (China) में कोविड मामलों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बीते दिन चीन में 31656 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. चीन में एक दिन में कोविड-19 के मामलों में आया ये सबसे बड़ा उछाल है. ये आंकड़े अप्रैल के मध्य में दर्ज किए गए 29,390 संक्रमणों से ज्यादा हैं. एक दिन पहले चीन में करोना के 28000 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे. 

चीन में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को छह महीने बाद कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. करोनो संक्रमितों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए चीनी सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग और क्वारंटीन पर जोर दे रही है. 

आज से सार्वजनिक स्थानों पर कोविड रिपोर्ट जरूरी

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविडि के सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं. आज से राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री के लिए 48 घंटे पहले की नेगेटिव पीसीआर कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य कर दिया गया है. यानी लोगों को अब शॉपिंग मॉल, होटल, सरकारी दफ्तर में जाने के लिए कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी. साथ ही लोगों को जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है. 

News Reels

बीजिंग में स्कूल हुए बंद

चीन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद करा दिया गया है. बीजिंग में कोरोना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए चीनी सरकार ने बीजिंग में कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बीजिंग में कोरोना मामलों में उछाल आया है. 

चीन में फिर से लॉकडाउन से जैसे हालात

चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. जिसे देखते हुए चीनी सरकार ने कोरोना संक्रणम को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सरकार ने बीजिंग समेत कई दूसरे इलाको में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए वहां शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा कुछ पार्क और जिम को भी बंद करा दिया गया है. 

चीन के चाओयांग जिले के अधिकारियों ने वहां की कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा करने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने लोगों से जरूरत नहीं होने पर घर में रहने और एक जिले से दूसरे जिले के बीच यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. इसके अलावा कई शहरों में एक बार फिर से कोरोना टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. 

इसे भी पढ़ेंः-

Measles: तीन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं बच्चों में खसरे के मामले; रांची, अहमदाबाद और मलप्पुरम में हाई लेवल केंद्रीय टीम तैनात

Source link

By jaghit