Coronavirus in China: चीन में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. राजधानी बीजिंग समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई के स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया है. साथ ही नर्सरी और चाइल्ड केयर सेंटर को भी सोमवार से बंद करने का आदेश है. चीन की ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. इसके चलते सरकार ने प्रतिबंधों में कुछ ढील दी थी, उसके बाद से चीन में कोरोना फिर से बेकाबू हो गया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सख्त लॉकडाउन के उपायों में ढील देने से चीन में कोरोना के उछाल ने जिनपिंग प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. देश में कोरोना की टेस्टिंग और रिपोर्ट सिस्टम में हुए अहम बदलाव ने अब यह जानना मुश्किल भी कर दिया है कि वायरस कितना घातक हो गया है.