Chhattisgarh Corona Virus Update: छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नया रायपुर द्वारा जारी निर्देश के बाद कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की संभावनाओ को देखते हुए नगर पालिका निगम भिलाई के सभागार में आयुक्त रोहित व्यास और कोरोना महामारी नियंत्रण दुर्ग के नोडल अधिकारी डॉ. सी.बी.एस बंजारे ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि देश के अन्य राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए जिले में कोविड-19 के रोकथाम एवं प्रबंधन किए जाने के लिए संक्रमण की जल्द पहचान, जांच और उपचार किया जाना आवश्यक हैं.
‘आयुक्त ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के दिए निर्देश’
आयुक्त रोहित व्यास ने बैठक में कहा कि दुर्ग जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ की ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षणों के साथ आने वाले मरीजों और एसएआरआई के भर्ती मरीजों का शत-प्रतिशत कोविड जांच अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए. संक्रमण की संभावना वाले व्यक्ति का आरटीपीसीआर विधि से जांच किया जाना होगा. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलो को निर्देशित किया है कि वर्तमान में भारत के कुछ राज्यो में कोविड संक्रमण में वृद्धि दर पाई गई है. अभी कोविड-19 को संक्रमण नियंत्रण में है. लेकिन कोविड-19 के विषाणु के संक्रमण के प्रसार पर निगरानी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाने के दिए निर्देश
बैठक में कहा गया कि नए साल और त्यौहार को देखते हुए कोविड गाइडलाइन के अनुसार दो गज दुरी, मास्क की अनिवार्यता जैसे नियमों का पालन नागरिकों से करवाना होगा. जिले के सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 की क्रियाशीलता दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य तैयारियों की आंकलन के लिए मॉकड्रिल किया जाएगा. दुर्ग जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सुपेला अस्पताल आदि स्थानों पर कोविड-19 की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ कोविड 18 के बढ़ते केसों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय की मंत्रियों को सलाह, बोले- पीएम मोदी की गारंटी पूरा करने में जुट जाएं