Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अप्रैल की पहली तारीख से कोरोना (Corona) के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है. 1 अप्रैल को 1479 सैंपलों की जांच में 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे. यानी 42 लोगों में एक संक्रमित मिला था, लेकिन 7 अप्रैल तक ये आंकड़े कई गुना बढ़ गए. शुक्रवार को प्रदेश भर में हुए 959 सैंपलों की जांच में 73 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. यानी राज्य में अब हर 13 लोगों के सैंपल की जांच करने पर 1 पॉजिटिव मरीज मिल रहा है.
दरअसल, पिछले एक सप्ताह में यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. राज्य में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक 386 नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी दर की बात करें तो 1 अप्रैल को राज्य में पॉजिटिविटी दर 2.37 फीसदी थी, जो 7 अप्रैल को बढ़कर 7.61 फिसदी हो गई. इन आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. 1 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के आधे जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज थे. अब ये आंकड़ा भी बढ़ गया है. 7 अप्रैल तक राज्य के 20 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव
7 अप्रैल यानी शुक्रवार को राज्य के 13 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 40 संक्रमित पाए गए हैं. अन्य जिलों की बात करें तो गौरेला पेंड्रा मरवाही और बिलासपुर से 7-7, दुर्ग से 6, बलौदाबाजार, बेमेतरा, महासमुंद और राजनांदगांव से 2-2, कबीरधाम, बस्तर, जशपुर, दंतेवाड़ा और धमतरी से 1-1 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 388 हो गई है.
इस महीने कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत
बता दें कि 7 अप्रैल के मेडिकल बुलेटिन में धमतरी में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है की ये मौत का आंकड़ा पुराना है, लेकिन 7 अप्रैल की रिपोर्ट में जोड़ा गया है. मृतक व्यक्ति कई बीमारियों से था. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं इस महीने में कोरोना संक्रमित दूसरे व्यक्ति की मौत हुई है. पिछले महीने भी 1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं कोरोना संक्रमित अब तक कुल 14 हजार 149 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इन जिलों में बढ़ रही कोरोना महामारी
गौरतलब है कि, पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव राजधानी रायपुर में देखने को मिल रहा है. कुल 388 एक्टिव मरीजों में 120 केवल रायपुर जिले के हैं. अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 41, राजनांदगांव 39, धमतरी 37, महासमुंद 13, बिलासपुर 45, जांजगीर चांपा 10, कोंडागांव 31 और कांकेर 10 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं प्रदेश आजतक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो 11 लाख 78 हजार 277 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से 11 लाख 63 हजार 740 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.