Central minister Anupriya Patel Security increased to Z category from Y category Bjp MP Lok Sabha elections 2024

Anupriya Patel Security Beefed Up: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रिय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा दी मिलेगी. पहले उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा आईबी इनपुट के बाद बढ़ाई गई है. गृह मंत्रालय ने उनकी Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा को बढ़ाकर Z कैटेगरी की है.

सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई थी. इसमें संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने की अनुशंसा कर दी गई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.

सशस्त्र बलों के 22 जवान देंगे सुरक्षा

गृह मंत्रालय की ओर मौजूदा जानकारी के मुताबिक, Z श्रेणी में 22 कर्मियों की सुरक्षा होती है. इसमें 4-6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं. वहीं Y+ श्रेणी में 11 कर्मी सुरक्षा में लगे होते हैं. इनमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं. सभी सुरक्षाकर्मी सशस्त्र होते हैं और किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में हर तरह के हालात से निपटने में दक्ष होते हैं. इन्हें दोनों हाथों से फायरिंग और दोनों हाथों से ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाती है.

क्या है अनुप्रिया पटेल का राजनीतिक कद?

अनुप्रिया पटेल लोकसभा सांसद हैं. अनुप्रिया ने उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट से अपना दल से चुनाव लड़ा था. अनुप्रिया पटेल अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हें पार्टी ने सितंबर 2019 में अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था. इनके पिता यशकाय डॉ. सोनेलाल पटेल अपना दल के संस्थापक थे. इनकी माता का नाम श्रीमती कृष्णा पटेल है.  अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री हैं और वे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. अनुप्रिया 2016 से 2019 तक भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं. वह उत्तर प्रदेश के एक बड़े जनाधार वाले कुर्मी समुदाय की बड़ी नेता हैं.

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: ‘क्लीन स्वीप करेंगे’, आंध्र में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल होने पर बोले चंद्रबाबू नायडू, जानिए किसे कितनी सीटें?

Source link

By jaghit