Canada Gold Heist Gold Container Worth Rs 121 Crores Stolen From Toronto Airport In Canada

Canada Airport Gold Heist: दुनिया में हर रोज चोरी की कई घटनाएं होती हैं. कभी किसी के घर में, तो कभी दुकान में, कभी बैंकों में चोरी की घटनाओं के बारे में सुनना को मिलता रहता है, लेकिन कनाडा से चोरी की बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोने से भरा कंटेनर (Canada Gold Container) गायब हो गया. ये सोना एक एयरपोर्ट से दूसरे तक आया, लेकिन इसके बाद कहां गायब हो गया इस बारे में किसी को पता नहीं चला. इस कंटेनर में करीब 121 करोड़ रुपये का सोना था. 

चोरी की ये चौंकाने वाली घटना कनाडा के सबसे बड़े टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. जहां 17 अप्रैल की शाम ये कंटेनर पहुंचा. इसमें सोने के साथ-साथ दूसरे कीमती सामान भी थे. 20 अप्रैल को पता चला कि ये कंटेनर चोरी हो गया है. कनाडा पुलिस ने गुरुवार शाम को कहा था कि सोमवार को एक विमान से कंटेनर उतारे जाने के बाद चोरी हो गया. इसमें सोना और अन्य सामान था. 

पुलिस कर रही कंटेनर की तलाश

पुलिस फिलहाल इस कंटेनर को ढूंढ रही है. इसे कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी में से एक बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी स्टीफन डुइवेस्टेन ने कहा कि एक विमान हवाई अड्डे पर पहुंचा. सामान्य प्रक्रिया के अनुसार, विमान को उतार दिया गया और माल को विमान से होल्डिंग कार्गो सुविधा में ले जाया गया था. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने कार्गो किस कंपनी का था, कौन सी एयरलाइन से लाया गया और इसका वजन कितना था, ये जानकारी देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच पूरी होने तक ये सब जानकारी नहीं दे सकते. 

पहले भी कनाडा में हुई ऐसी चोरी

ये पहली बार नहीं है जब टोरंटो-क्षेत्रीय हवाई अड्डे ने सोने की चोरी के लिए सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले सितंबर 1952 में यहां सोने की चोरी हुई थी. तब एक विमान टोरंटो से मॉन्ट्रियल में पहुंचा था. प्लेन की लैंडिंग के बाद पता चला था कि इस फ्लाइट में मौजूद सोने के 10 डिब्बों में से 4 चोरी हो गए. चोरी हुए सोने की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई गई थी. उस समय ये कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी थी. ये चोरी कैसे हुई, अब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो पाई और ये घटना रहस्य बनी रही. 

ये भी पढ़ें- 

Japan: जापान में सेना अलर्ट मोड पर, नॉर्थ कोरिया की मिसाइल को मार गिराने के लिए तैयार रहने का मिला आदेश

Source link

By jaghit