Byju’s News: देश की आईटी कंपनी में से एक बायजू (Byju’s) में लगातार लोगों की नौकरियां जा रही हैं, जो कि एक चिंता का सबब बन चुका है. कंपनी ने अबतक सैकड़ो लोगों को बहार का रास्ता दिखा दिया तो बाकि कई सौ लोगों को जल्द ही अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. आखिर इसकी क्या वजह है ये बताना फिलहाल मुश्किल है. हालांकि छंटनी की खबर पर कंपनी का कहना है कि बायजू एक जिम्मेदार संगठन है सभी कानूनों का पालन करती है. कंपनी देश भर के करीब 50,000 लोगों को रोजगार प्रदान करती है.
फिलहाल बायजू (Byju’s) चर्चा में बना हुआ है कभी फंडिंग में दिक्कत होने की खबरें सामने आ रही है तो कभी बड़ी संख्या में एम्प्लॉय से रिजाइन मांगने की. हाल ही में खबर सामने आई कि कंपनी ने केरल में स्थित एक कार्यालय को बंद कर दिया है और कर्मचारियों से रिजाइन करने के लिए कहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने के पीछे एक बड़ी वजह कंपनी को होने वाला घाटा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी को साल 2021 में 4,588 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में कर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह लोगों को रोजगार प्रदान करती है और सभी नियमों का पालन भी करती है.
कम्पनी का बड़ा फैसला
केरल के सीएम और बायजू के संस्थापक के बीच हुई एक बैठक के बाद कम्पनी ने फैसला लिया है कि वह तिरुवनंतपुरम स्थित टेक्नोपार्क के कार्निवल भवन में अपने कार्यालय के संचालन को बंद करने के पूर्व में लिए गए निर्णय को रद्द कर रहे हैं. जिसके बाद अब कंपनी में कार्य कर रहे 140 कर्मी आगे भी कम्पनी के साथ जुड़े रहेंगे.
क्या है बायजू
बायजू एक एडटेक कंपनी है. यह एक तरह का ऑनलाइन स्टडिंग प्लेटफार्म है. कंपनी की शुरुआत सन 2011 में बायजू रवींद्रन ने की थी. जिसके बाद का एक ऐप भी आया. वर्ष 2019 में कंपनी की एवोल्यूशन 22 बिलियन डॉलर थी. इस कंपनी में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों का इन्वेस्टमेंट है जहां से कंपनी को अच्छी फंडिंग मिलती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI