सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल खास मौका लेकर आया है. जो लोग भी सेना में पर्मानेंट सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वो सीमा सुरक्षा बल के द्वारा निकाली गई हेड कांस्टेबल, रेडियो ऑपरेटर व रेडियो मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आपको सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
कैसे करना होगा अप्लाई
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आप 22 अप्रैल से अप्लाई कर सकते हैं. क्योंकि इस भर्ती के लिए आवेदन की लिंक 22 अप्रैल को ही खुलेगी. वहीं इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 मई तय की गई है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो आवेदन लिंक खुलते ही बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे और उसके बाद नई भर्ती के लिंक पर क्लिक करेंगे. लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगे गए सभी विवरणों को भरेंगे और फी पेमेंट करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देंगे.
कितने पदों पर निकली है भर्ती
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, हेड कांस्टेबल और रेडियो ऑपरेटर के लिए 217 पदों पर और रेडियो मैकेनिक के लिए 30 पदों भर्ती निकली है. यानी कुल 247 पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए या फिर उनके पास 10 पास के साथ-साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट हो. वहीं इस भर्ती के लिए आयु योग्यता की बात करें तो यह 18 वर्ष से 25 वर्ष तक है. वहीं एज रिलेक्सेशन के आधार पर अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यहां छूट भी दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए फॉर्म फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है, जबकी OBC/EWS/SC व ST वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती फॉर्म के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2023: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर पद निकली बंपर भर्ती, जानिए- कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI