Breaking News Live Updates 25th September’ 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात शाम 6 बजे 10-जनपथ पर होनी है. इससे पहले दिल्ली दौरे पर आए नीतीश कुमार ने अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी.
वहीं आज इस मुलाकात के दौरान नेता विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें, लालू यादव ने इससे साफ बोल चुके हैं कि, विपक्ष मिलकर बीजेपी को साफ करने की तैयारी में जुटा है. साल 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि ‘हां, हम 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे? आखिर हमें यह कहने की कितनी बार जरूरत है?’
पीएम मोदी मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज “मन की बात” के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे शुरू होगा. आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आज 93वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम के लिए आम जनता अपने विचार और सुझाव भी शेयर करती है. पीएम इनमें से कुछ को चुनकर अपने कार्यक्रम में शामिल करते हैं.
यहां सुन सकते हैं मन की बात
बता दें, प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है. इसके अलावा, प्रसार भारती अपने विभिन्न डीडी चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्य संस्करणों को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी प्रसारित करता है. वहीं, आप बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर भी इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं.