Earthquake Live: 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया उत्तर भारत, नेपाल में 6 लोगों की मौत, राहत कार्य के लिए उतारी गई सेना

Breaking News Live Updates 9th November 2022: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके लगे. इसकी वजह से नेपाल में एक घर के गिरने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. भूकंप की तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मापी गई. इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए. 

दिल्ली की हवा में सुधार 

प्रदूषण की वजह से बंद दिल्ली के स्कूल आज फिर से खुलेंगे. इसका फैसला दिल्ली सरकार ने सात नवंबर को लिया था. सरकार ने भारी प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में प्राथमिक कक्षा के स्कूलों को बंद कर दिया था. हवा में एक बार फिर से सुधार होने पर स्कूलों को खोला जा रहा है. 

गुजरात में सियासत तेज

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी की ताबड़तोड़ बैठकों का दौर भी जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंगलवार को गुजरात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के आवास पर देर रात संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और अन्य नेता मौजूद थे. 

बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर 

गुजरात में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगा सकती है. इसे लेकर शाम 6 बजे बैठक की जाएगी. आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ सीईसी सदस्य भाग लेंगे. बैठक से पहले बीती रात अमित शाह और जेपी नड्डा के आवास पर भी मैरानथ मीटिंग हुई थी. 

Source link

By jaghit