BPSC 32nd Judicial Service Exam Registration: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बिहार 32वीं ज्यूडीशियल सर्विसेस परीक्षा के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 23/2023 के अंतर्गत निकली हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक बिहार ज्यूडीशियल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 फरवरी 2023 के दिन से शुरू होंगे. इस तारीख से शुरू होकर रजिस्ट्रेशन 27 मार्च 2023 तक चलेंगे यानी अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 155 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री होनी चाहिए. ये इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त हो ये भी जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 22 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस कितनी है
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये फीस देनी होगी. जबकि राज्य के आरक्षित कैंडिडेट्स, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा. ये तीन चरण हैं प्री, मेन्स और इंटरव्यू. एक चरण को पार करने वाला कैंडिडेट ही अगले चरण तक पहुंचेगा. अंतिम चयन उसी का होगा जो सारी स्टेजेस क्लियर कर लेता है. यानी जो प्री, मेन्स और इंटरव्यू तीनों चरणों को पास कर लेता है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इस राज्य में भी निकली बंपर भर्ती
नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्पेशलिस्ट के कुल 1199 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upnrhm.gov.in. एनएचएम यूपी के इन पद पर आवेदन 17 फरवरी सुबह 11 बजे शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2023 शाम 6 बजे तक है.
यह भी पढ़ें: NHM UP में 1199 पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI