​BOI Recruitment 2023 Apply For 500 Posts At Bankofindia.co.in

​BOI PO Recruitment 2023: अगर आप बैंक में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो निश्चित ही ये खबर आपके काम की है. बैंक ऑफ इंडिया ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक बैंक में 500 पद पर भर्ती होने जा रही है. भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2023 है.

भर्ती अधिसूचना के अनुसार ये अभियान जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर के 350 पद और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के 150 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा.  JMGS-I में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) पास करने के बाद की जाएगी.

शैक्षिक योग्यता
क्रेडिट ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं, आईटी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में डिग्री होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.

आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 29 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, जीडी और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी देना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये तय किया गया है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 175 रुपये तय किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें-

​इन पद पर मिलेगी सरकारी नौकरी, बस होनी चाहिए ये योग्यता

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit