Bharat Jodo Yatra In UP Rahul Gandhi Attack On Bjp Government On Agnipath Scheme

Bharat Jodo Yatra in UP: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंच चुकी है. बागपत में फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया गया. इतनी कड़ाके की सर्दी के बावजूद राहुल गांधी टीशर्ट में ही यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. बागपत पहुंचकर राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. 

राहुल ने मोदी सरकार पर लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को बोलने नहीं देती. उन्होंने मीडिया पर भी शिकंजा कसे होने की बात कही. इस दौरान राहुल ने अपनी टीशर्ट को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “ये मेरी टीशर्ट पर बात करते है कभी गरीब की बात नहीं करते कि गरीब बच्चों के पास कपड़े क्यों नहीं है.”

मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप

राहुल ने कहा, “हमने पार्लियामेंट में बोलने की कोशिश की तो माइक ऑफ कर देते हैं. जैसे घोड़े की लगाम होती है न वैसे ही इन प्रेस वालों के ऊपर है. जैसे ही ये बोलते है इनका लगाम खींच लेते हैं लेकिन ये मत सोचिए कि ये बोलना नहीं चाहते. कुछ मुझसे कहते है कि हम बोलना तो चाहते है पर हम डरते हैं  क्योंकि हमें नौकरी भी तो करनी है.” 

अग्निवीर योजना पर साधा निशाना

बागपत में राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए नरेंद्र मोदी ने कहा पंद्रह साल की बजाय इन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दो, चार साल रखो फिर जूता मार कर निकाल देंगे. ये नया हिंदुस्तान है!” राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “युवा इंजीनियरिंग करके पकौड़ा तल रहे हैं और रोजगार देने वाली रेलवे को सरकार बेच रही है.” 

बागपत में मिले समर्थन से कांग्रेस गदगद

बागपत में यात्रा को मिले समर्थन से कांग्रेस पार्टी के नेता काफी गदगद हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तो योगी के प्रदेश में अब जलवायु परिवर्तन होने का दावा किया. अपने ट्वीट में उन्होंने राम मंदिर के मुख्य पुजारी और चंपत राय की ओर से राहुल गांधी की तारीफ किए जाने का भी जिक्र किया. 

 

किसानों ने किया यात्रा का स्वागत

बता दें कि दिल्ली से बागपत के लिए राहुल गांधी के साथ वही नेता चले, जिनके नाम पहले से तय किए गए थे. बागपत में यात्रा दिल्ली-सहारनपुर रोड़ से होते हुए राष्ट्रवंदना चौक पहुंची. वहां से आगे गुफा बाबा मंदिर के पास पहुंची, जहां राहुल गांधी ने विश्राम किया. इस बीच किसानों ने फूल मालाओं से यात्रा का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में दिखीं ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर, सामने आई ये तस्वीर

Source link

By jaghit