Bharat Jodo Yatra Continued In Telangana Congress Lost Deposit In Munugode By-poll ANN

Munugode Bypoll Result: तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच मुनुगोड़े (Munugode) में हुए उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) की जमानत जब्त हो गई. कांग्रेस को यहां पर कुल 23864 वोट हासिल हुए हैं. कांग्रेस जो तेलंगाना विधानसभा (Telangana Assembly) में कभी सबसे पुरानी पार्टी थी कांग्रेस का वहां पर गढ़ हुआ करता था. कांग्रेस के दिग्गज नेता जो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल थे उन्होंने भी इस चुनाव के लिए खुद को प्रचार से यह कहते हुए दूर रखा कि वो यात्रा में बिजी हैं.

यहां भी पार्टी के स्टार नेताओं ने खुद को दूर रखा था. यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती ने अकेले लड़ाई लड़ी, क्योंकि वरिष्ठ नेताओं ने खुद को यात्रा में व्यस्त रखा, ये परिणाम तब हैं जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मौजूदा समय तेलंगाना में ही है. हार के बाद निराश कांग्रेस प्रत्याशी पलवई श्रावंथी रेड्डी मतगणना केंद्र से बाहर चले गए. आपको बता दें कि इसके पहले मुनुगोड़े कांग्रेस और वाम दलों का गढ़ रह चुका है लेकिन इस उपचुनाव में कांग्रेस अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई. 

पलवई श्रावंथी रेड्डी के पिता ने यहां से 5 बार जीता था चुनाव
पलवई श्रावंथी रेड्डी के पिता पलवई गोवर्धन रेड्डी ने इस विधानसभा क्षेत्र से पांच बार चुनाव जीते थे. इसके पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी थे जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. अब वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. 

TRS को BJP से मिली टक्कर
वहीं इसके पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव (2018 Assembly Election) में भगवा पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को महज 8% वोट ही मिले थे. इस उपचुनाव (Bypoll) में बीजेपी एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है लेकिन वो भी उपचुनाव (Bypoll) में  जीत हासिल नहीं कर पाई. यहां की रूलिंग पार्टी (Rulling Party) टीआरएस (TRS) की सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरी है. वहीं कांग्रेस (Congress) इस उपचुनाव में पूरी तरह से बिखरी (Scattered) हुई नजर आई और अपनी जमानत (Congress lost deposit) तक नहीं बचा सकी.

News Reels

यह भी पढ़ेंः
Plane Crash in Tanzania: तंजानिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में गिरा, 40 से ज्यादा यात्री थे सवार, देखें वीडियो

Russia-Ukraine War: यूक्रेन कीव को करेगा ब्लैकआउट, 30 लाख लोगों को निकालने का प्लान तैयार

Source link

By jaghit