NHB Recruitment 2023: नेशनल हाउसिंग बैंक ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए 59 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं और सेलेक्शन हो गया तो महीने की सैलरी 3.5 लाख रुपये है. इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ ही कुछ अनुभव भी मांगा गया है. सभी अर्हता पूरी करने पर ही आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए बैंक की वेबसाइट nhb.org.in पर जाएं.
क्या है लास्ट डेट
नेशनल हाउसिंग बैंक के इन पद पर आवेदन जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 मई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40 पद पर भर्ती होगी. ये पद मुख्य रूप से फाइनेंस ऑफिसर के हैं जिन पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू का आयोजन होगा.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से कुल 40 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 20 पद सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर के हैं और 20 पद प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर के हैं. सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है जबकि प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 35 साल तय की गई है. दोनों के अधिकतम आयु सीमा 59 साल है.
क्या है पात्रता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी भी डिस्प्लिन से ग्रेजुएशन किया हो. सीए, आईसीडब्ल्यूए और एमबीए (फाइनेंस) किए कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी. सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर पद के लिए कम से कम 15 साल का एक्सपीरियंस चाहिए. वहीं प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर पद के लिए 10 साल का एक्सपीरियंस काफी है. अर्हताओं का डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.
शुल्क कितना है
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 175 रुपये देने होंगे. सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी 3.5 लाख रुपये है. जबकि प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर पद की सैलरी 2.5 लाख रुपये है.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: इस विषय से की है पढ़ाई तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI