Assistant Professor Recruitment 2023: सल्लहल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत (SVNIT Surat) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट svnit.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 अप्रैल 2023 है. जबकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 04 मई 2023 निर्धारित की गई है.
ये भर्ती अभियान असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. अभियान के जरिए कुल 50 पद पर भर्ती की जाएगी.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ प्रथम श्रेणी में पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट / प्रेजेंटेशन / इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
आवेदन की अंतिम तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को 24 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी 04 मई 2023 तक अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी व मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियों को निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आयुर्वेद विभाग में निकली कई पद पर भर्तियां, 47 हजार मिलेगी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI