Assistant Professor Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. ओड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के खाली पड़े पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.ouat. nic.in/career पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 दिसम्बर 2022 तय की गई है.
ओड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (Odisha University of Agriculture and Technology) इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 49 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी/ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
News Reels
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को को शुल्क के रूप में 700 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एकेडमिक रिकॉर्ड तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तारीख से पहले रजिस्ट्रार, ओड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर 751003, ओड़ीसा के पते पर भेज दें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI