Gujarat Elections 2022 Counting: आज हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव की मतगणना का दिन है. सभी उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हैं. खबर लिखे जाने तक गुजरात में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है तो हिमाचल में कांग्रेस आगे चल रही है. रुझानों में गुजरात में बीजेपी के पाले में 150 तो कांग्रेस के पाले में 19 सीट हैं. हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही खाते में 33 सीटें दिखाई दे रही हैं. मतगणना के बीच लगातार राजनेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी समर्थकों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को गुजरात की जनता पर भरोसा है और बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात में सुशासन कायम किया गया और लोगों को सुरक्षा दी गई, उसे देखते हुए निश्चित रूप से चुनाव में बीजेपी ही भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि इससे तय होगा कि आने वाले 25 साल गुजरात में कैसे होंगे.
‘बीजेपी की होगी भारी जीत’
गुजरात बीजेपी के उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने भी दावा किया है कि पार्टी यहां सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे. उनका कहना है कि इस बार बीजेपी की भारी जीत होने वाली है. वहीं, कांग्रेस भी लगातार जीत का दावा कर रही है.
News Reels
कपिल मिश्रा का AAP पर निशाना
बीजेपी के वेजलपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार अमित ठाकोर ने भी बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि गुजरात में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”आज गुजरात का परिणाम आने से पहले केजरीवाल को IB का नाम लेकर झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए. आज पूरा देश जान जाएगा कि केजरीवाल जो बोले वो झूठ है और केजरीवाल जो लिखकर दें वो महाझूठ.” दरअसल, केजरीवाल ने दावा किया था कि इस बार गुजरात में ‘आप’ की सरकार आएगी.
क्या बीजेपी तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड
रुझानों में गुजरात में बीजेपी काफी आगे चल रही है. शुरुआती आंकड़ों को देखकर लगता है कि बीजेपी सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. इससे पहले बीजेपी के तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा कर चुके हैं कि पार्टी राज्य में सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी.
ये भी पढ़ें: