Animal Experts Concerned About Variations Of Lumpy Skin Disease Like Covid19

Lumpy Skin Disease: कोविड-19 महामारी (Covid 19) ने देश ही नहीं दुनिया पर भी बहुत कहर बरपाया है. केंद्र सरकार(central govt of India) के वैक्सिनेशन अभियान के बाद लोगों का इम्यून सिस्टम भी काफी मजबूत हुआ. शरीर के मजबूत सिस्टम के आगे अब कोविड कमजोर पड़ गया है. लंबे समय से इस बहुरुपिए वायरस ने लोगों का नींद चेन सब उड़ा कर रखा हुआ था. अब एक नया वायरस पशुओं पर कहर बरपा रहा है. हम बात कर रहे हैं लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease), जिसको लेकर बड़ी चिंता सामना आई है. अब लंपी वायरस के वैरिएंट (Lumpy Variant) बदलने की आशंका जताई जा रही है.

वैरिएंट बदला तो वैक्सीन का असर होगा कम
राजस्थान सरकार ने इस वायरस के वेरिएंट बदलने की आशंका जताई है. वैज्ञानिक भी इस समस्या पर लगातार रिसर्च कर रहे हैं. दरअसल किसी भी वायरस से बचाव के लिए दवा या वैक्सीन निर्धारित होती है. यदि वायरस वैरिएंट बदलता है तो सबसे पहले निर्धारित दवा का असर ही कम होने लगता है. वायरस वैरिएंट ही इसलिए बदलता है, ताकि लंबे समय तक किसी जैविक बॉडी में रह सके. पहले यदि कोई पशु लंपी की चपेट में आया है तो वेरिएंट बदलने पर दोबारा वायरस अपनी गिरफ्त में ले सकता है.

लंपी ने वैरिएंट बदला तो मौजूदा समय में जो वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है, उस पर असर पड़ सकता है. इस मामले में पशु चिकित्सक बताते हैं कि  पशुओं के लिए लंपी वायरस बेहद खतरनाक है, लेकिन इसके वेरिएंट का बदलना और भी चिंताजनक हो सकता है, इसलिये पशु पालकों को लक्षणों पर लगातार निगरानी बनाये रखनी होगी. 

4 राज्यों में खराब हुए हालात
वैसे तो ज्यादातर राज्यों के पशुओं को लंपी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं, लेकिन महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में पशुओं की हालत काफी गंभीर है. यहां लंपी त्वचा रोग से पीडित पशुओं की तादात काफी ज्यादा है. इसकी रोकथाम के लिये राज्य सरकार स्तर से फ्री वैक्सिनेशन (Lumpy Vaccination) और दवा डिस्ट्रीब्यूशन का अभियान चलाया जा रहा है. इसके प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये गांव-गांव कैम्प भी लगाए जा रहे हैं.

राजस्थान में खरीदी जा रही 500 पशु एंबुलेंस
राजस्थान सरकार भी अब लंपी वायरस (Lumpy in Rajasthan) को लेकर और अधिक गंभीर है. यहां पशुओं की देखभाल के लिये नए पशु चिकित्सा केंद्र (New Veterinary Center) खोले जा रहे हैं. पशु चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों की भर्ती भी की गई है. 200 पशु चिकित्सक अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस और 300 पशुधन सहायकों की भर्ती की जा रही है. इतना ही नहीं, अब राज्य सरकार 500 से अधिक पशु एम्बुलेंस भी खरीदने जा रही है, जिसके लिए विधायक कोष से जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है. इसकी परमिशन मिलते ही पशु एम्बूलेंस (Animal Ambulance) की खरीद फरोख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

इसे भी पढ़ें:-

MSP पर फसल बेचने के लिए इस पोर्टल पर करवाएं रजिस्ट्रेशन, किसानों को मिलेंगे अच्छे दाम

Subsidy Offer: अब टेंशन फ्री हेकर मंडी पहुंचायें फसल, यहां कॉल्ड स्टोरेज वैन पर 19.50 लाख की सब्सिडी का ऑफर

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: