An Earthquake Of Magnitude 6.3 Occurred 177 Km North Of Tobelo Indonesia

Indonesia Earthquake: सीरिया-तुर्किए-चीन के बाद अब इंडोनेशिया के टोबेले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड की रही. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने बताया कि शुक्रवार (24 फरवरी) को इंडोनेशिया में हलमहेरा द्वीप के उत्तर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप की गहराई 100 किमी थी.

बीते दिन गुरुवार (23 फरवरी) को चीन के उईघर प्रांत में भी 7.3 और पूर्वी ताजिकस्तान में 6.8 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि दोनों ही देशों में इतनी अधिक तीव्रता के झटकों के बाद भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. यूएसजीएस के मुताबिक ताजिकिस्तान में जहां भूकंप आया है वह इलाका विशाल पामीर पर्वत चोटियों से घिरा है. ऐसे में भूकंप से भूस्खलन हो सकता है लेकिन इसमें जान-माल का अधिक नुकसान नहीं होगा क्योंकि इसकी आबादी नहीं के बराबर है. 

 

 

Source link

By jaghit