Amit Shah Interview On Lok Sabha Elections 2024 State Elections In 2023 Adani-Hindenburg Row PFI Ban | Amit Shah Interview: 'G20 का श्रेय PM मोदी को क्यों न मिले? अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो...'

BJP Leader Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव पर कहा कि हमने ‘चलो पलटाई’ का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने स्थिति को बदला है… हमने बजट अच्छा किया है. हमने हिंसा को समाप्त किया है. नशे के कारोबार पर कठोरता से नकेल कसी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाकी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी उसे समाप्त कर दिया है. आज उत्तर-पूर्व के लोगों को मन से लगता है कि बाकी हिस्सों में हमारा सम्मान है. बाकी राज्यों से लोग उत्तर-पूर्व जाते हैं तो वे उनका भी सम्मान करते हैं.

‘कांग्रेस ने खत्म किए PFI पर लगे मामले’

उन्होंने कहा कि PFI कैडर पर कई मामले थे उन्हें समाप्त करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे कोर्ट ने रोका… हमने PFI को सफलतापूर्वक बैन किया. उन्होंने कहा कि PFI देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था. आतंकवाद की एक प्रकार से सामग्री तैयार करने का काम वे लोग कर रहे थे.

‘बिहार और झारखंड में लगभग खत्म हो चुका है नक्सली उग्रवाद’ 

अमित शाह ने कहा कि बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है. मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं.

शहरों के नाम बदलने पर कही ये बात

बीजेपी नेता ने शहरों के नाम बदलने को लेकर कहा कि एक भी शहर ऐसा नहीं है जिसका पुराना नाम न हो और बदला है. उन्होंने बीजेपी की राज्य सरकारों की ओर से शहरों का नाम बदलने के फैसलों का बचाव करते हुए कहा कि इस पर बहुत सोच समझकर हमारी सरकारों ने फैसले लिए हैं और हर सरकार का ये विधायी अधिकार है.

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने 2023 में होने वाले राज्यों के चुनाव, अडानी-हिंडनबर्ग मामले, PFI प्रतिबंध, संसद व्यवधान, आंतरिक सुरक्षा, 2024 लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

ये भी पढ़ें:

Adani-Hindenburg Case: ‘पीएम मोदी वो आखिरी चीज, जिससे मैं डरता हूं’, वायनाड में ऐसा क्यों बोल गए राहुल गांधी

Source link

By jaghit