US Actor: लॉस एंजिलेस टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन रैपर और एक्टर आइस क्यूब ने खुलासा किया है कि कोविड-19 वैक्सीन लेने से इनकार करने के कारण उन्हें 9 मिलियन डॉलर यानी 73 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्हें कोरोना वैक्सीन को ना कहना काफी महंगा पड़ा. उन्होंने एक गेम पॉडकास्ट मिलियन डॉलर वर्थ पर बोलने के दौरान इसका खुलासा किया.
आइस क्यूब ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में सोनी पिक्चर्स के प्रोजेक्ट ‘ओह हेल नो’ को ना कहने का विकल्प चुना था क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस से बचाव के लिए तैयार किया गया टीका लगवाने से इनकार कर दिया था. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, इस फिल्म में आइस क्यूब और जैक ब्लैक एक्टिंग करने वाले थे.
कोरोना वैक्सीन की वजह से हुआ 9 मिलियन डॉलर का नुकसान
आइस क्यूब ने पॉडकास्ट पर कहा, “मैंने एक फिल्म ठुकरा दी क्योंकि मैं कोरोना का टीका नहीं लेना चाहता था.” “मैंने $9 मिलियन ठुकरा दिए क्योंकि मैं जैब (Jab) नहीं लेना चाहता था. वह जैब और तुम सब..इस वजह से मुझे 9 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. आइस क्यूब ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हॉलीवुड मेरे बारे में अब क्या सोचता है.”
News Reels
आइस क्यूब ने स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्म में भूमिका निभाने को अस्वीकार नहीं किया था, लेकिन कोरोना का टीका लगवाने से इनकार करने के कारण उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने कहा, “फिल्म में मुझे काम नहीं मिला. मैंने इसे नहीं ठुकराया था. उन्होंने मुझे यह फिल्म नहीं दी.” लॉस एंजिलेस टाइम्स ने बताया कि क्यूब ने कहा कि “कोविड ने तो गोली मार दी, जैब … मुझे इसकी आवश्यकता नहीं थी. मैंने उस वैक्सीन को नहीं लिया और फिल्म भी नहीं की.”
आइस क्यूब के इस फिल्म से बाहर निकलने के बाद फिल्म बनाने में देरी हुई और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि यह कब और कैसे आगे बन सकेगी. अब तक सोनी पिक्चर्स ने आइस क्यूब के लिए किसी तरह के निष्कासन की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि आइस क्यूब एक अमेरिकन रैपर हैं, उनका असली नाम ओ शिया जॉनसन सीनियर है. स्टेज पर उन्होंने अपना नाम आइस क्यूब रख लिया है. उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग भी की है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस का हवाई हमला! अस्पताल में एक नवजात की मौत, मां और डॉक्टर को मलबे से निकाला सुरक्षित