Aligarh Corona Warriors submitted memorandum to demand job ann कोरोना काल में बचाई थी लोगों की जिंदगी, आज परिवार चलाने को मोहताज दिखे वॉरियर्स

Aligarh News: देश भर में कोरोना महामारी ने आम जिंदगी को तबाह करके रख दिया, हजारों लोग मौत के आगोश में समा गए. कोरोना वॉरियर्स ने मैदान में उतरकर लोगों को नई जिंदगी दी. जिस समय परिवार के ही लोग एक दूसरे से जुदा हो रहे थे और कोरोना संक्रमित लोगों से दूर भाग रहे थे उस दौरान यह कोरोना वॉरियर्स अपने घरों से निकलकर कोरोना पीड़ितों की मदद करने में जुटे हुए थे. सरकार की तरफ से वेतन पर रखे गए यह कोरोना वॉरियर्स आज अपने परिवार को चलाने के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है लेकिन इनको इंसाफ नहीं मिल रहा है.

मामला अलीगढ़ से सामने आया है, लंबे समय से लखनऊ से लेकर अलीगढ़ तक की भागदौड़ करने के बाद इन कोरोना वॉरियर्स को सरकारी आदेश का वह पत्र मिला है जिसमें सरकार के द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें तत्काल नौकरी पर रखने की बात कही, लेकिन सीएमओ अलीगढ़ के द्वारा आदेश को नकारते हुए इन कोरोना वॉरियर्स की नौकरी को ही खत्म कर दिया. जिसके चलते अब यह 43 लोग अपने परिवार को चलाने के लिए फुटपाथ पर नजर आ रहे हैं. अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है जिसका सीधा आरोप उनके द्वारा सीएमओ अलीगढ़ पर लगाया है.

क्या बोलें कोरोना वॉरियर्स?
पूरे मामले को लेकर कोरोना वॉरियर्स से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कोरोना समय में उनके द्वारा लगातार वैक्सीनेशन किए गए. लोगों की जिंदगी बचाई गई लेकिन कोरोना समय के कुछ दिन बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हवाला दिया गया, कि जब भी कोरोना वॉरियर्स की कमी खलेगी तो उन्हें वापस बुला लिया जाएगा लेकिन लंबे समय से आज तक उन्हें वापस नहीं बुलाया गया.

जब सरकार से उनके द्वारा गुहार लगाई गई तो सरकार के द्वारा एक पत्र जारी किया उस पत्र में कोरोना वॉरियर्स को नौकरी पर शिफ्ट करने के आदेश दिए थे लेकिन सीएमओ अलीगढ़ की तरफ से अलीगढ़ में किसी कोरोना वॉरियर्स का ना होना बताया गया जिसके चलते अभी तक उनको नौकरी पर नहीं रखा गया जिसको लेकर अब यह फुटपाथ पर नजर आ रहे हैं. पूरे मामले को लेकर सभी के द्वारा न्याय की गुहार लगाई है.

पूरे मामले पर एसीएम सुधीर कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एक शिकायत पत्र स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से मिला है इसको उचित माध्यम से आगे भेज दिया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले में जांच पड़ताल कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोल्ड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिलाकर नाबालिग से रेप, उन्नाव पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Source link

By jaghit