Government Job: एम्स ऋषिकेश ने बहुत से पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फैकल्टी समेत कई पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – aiimsrishikesh.edu.in. ये भी जान लें कि एम्स ऋषिकेश के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर आदि के कुल 94 पद भरे जाएंगे. इनका विवरण इस प्रकार है.
प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (बैकलॉग वैकेंसी) – 82 पद
प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (फ्रेश वैकेंसी) – 12 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
एम्स ऋषिकेश में निकले इन पद पर अप्लाई करने की लिए पात्रता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है तो असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर अधिकतम 50 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. वहीं एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद पर अधिकतम 58 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
मिलेगी कितनी सैलरी
सैलरी भी पद के हिसाब से अलग है. मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि फैकल्टी पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के दो लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी. प्रोफेसर पद के लिए सैलरी 1,68,900 रुपये से लेकर 2,20,400 रुपये महीने तय की गई है. इसी प्रकार हर पद की सैलरी अलग है. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI