Agniveer Vayu Recruitment 2023 Indian Air Force Released Notification Of Agniveer Vayu

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत होने वाले  Agniveer Vayu Intake 2023 Recruitment के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी छात्र भारतीय वायु सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये सुनहरा मौका है. जो भी छात्र इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वो इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस भर्ती से जुड़ी कुछ और अहम बातें.

कब से शुरु होगा अग्निवीर वायु का रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, वायुसेना में अग्निवीर वायु के तौर पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 17 मार्च 2023 से होगी. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है. वहीं फॉर्म फीस भरकर एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है. इस आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया कि वायुसेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित करवाई जाएगी.

कौन कर सकता है अप्लाई

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत होने वाले  Agniveer Vayu Intake 2023 Recruitment के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जो मैथ्स, फिजिक्स और अग्रेजी के साथ 12वीं पास हों. वहीं 12वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने ही चाहिए. जबकि ओवरऑल सभी विषयों को मिलाकर भी कम से कम 50 फीसदी नंबर 12वीं में होने चाहिए. वहीं बिना साइंस के पढ़ाई करने वाले छात्रों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर और ओवरऑल भी लगभग 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.

आपको जान कर खुशी होगी जिन युवाओं ने किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग का कोर्स किया है, वे भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करने वाले भी कैंडिडेट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. शारीरिक योग्ता की बात करें तो इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं लंबाई कम से कम 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया IAS बनने का ‘ट्रिपल 8’ फॉर्मूला, UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को लिए विशेष सलाह

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit