Afghanistan Blast Bomb Explosion Jalalabad Balkh Near Currency Exchange Market

Afghanistan Bomb Explosion: अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद बल्ख में करेंसी एक्सचेंज मार्केट में मंगलवार (6 दिसंबर) को जोरदार विस्फोट हुआ. नाम न छापने की शर्त पर पूर्वी नांगरहार प्रांतीय अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब तक नौ लोग घायल मिले हैं और सात की मौत हो गई है. हालांकि स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से मना किया. 

ये विस्फोट तब हुआ, जब एक निजी कंपनी की तेल गाड़ी मजदूरों को ले जा रही थी. बाद में उत्तरी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा, “आज सुबह करीब सात बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन तेल के कर्मचारियों की थी. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में सवार कर्मचारी किसके लिए काम कर रहे थे. वजेरी ने कहा कि बल्ख पुलिस वाहन में हुए विस्फोट के पीछे एक अपराधी की तलाश कर रही है.

अफगानिस्तान के मुख्य बंदरगाहों में शुमार

बल्ख प्रांत, उज्बेकिस्तान की सीमा के पास, हेयरटन शहर में अफगानिस्तान के मुख्य शुष्क बंदरगाहों में से एक है, जिसका मध्य एशिया से रेल और सड़क संपर्क है. ये विस्फोट दोपहर में 1:45 के करीब हुआ हैं. यह विस्फोट पिछले चार महीनों में तालिबान के तरफ से संचालित देश को हिला देने वाले विस्फोट है. इससे पहले अक्टूबर में, अफगानिस्तान के काबुल में आंतरिक मंत्रालय (एमओआई) के पास हुए एक विस्फोट में कम से कम दो लोग मारे गए थे और 18 घायल हो गए थे.

News Reels

पहले भी हमला हुआ है

इसी तरह की एक घटना सितंबर के महीने में हुई थी. अफगानिस्तान के काबुल में वजीर मुहम्मद अकबर खान ग्रैंड मस्जिद के आसपास शुक्रवार की नमाज के दौरान एक विस्फोट हुआ था. पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि काबुल के पश्चिमी छोर पर स्थित दश्त-ए-बारची इलाके में हुए दो विस्फोटों में पांच लोगों के घायल होने के बाद ऐसा किया गया.

ये भी पढ़ें:‘अगर आप हमें छूते हैं..,’ चीन की यूनिवर्सिटी में लॉकडाउन का छात्रों ने किया विरोध, सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

Source link

By jaghit