ABP Cvoter Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll How Satisfied People With Congress Leader Rahul Gandhi Work

Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. शन‍िवार (23 द‍िसंबर) को 5 राज्यों का सर्वे दिखाया था. अब रव‍िवार (24 द‍िसंबर) को ओपिनियन पोल पार्ट 2 में देश के 5 बड़े राज्यों का सर्वे सामने आया है. 

ओपिनियन पोल के जर‍िए राहुल गांधी के कामकाज से जनता कितनी संतुष्ट हैं, इसे लेकर राय जानने का प्रयास क‍िया गया. साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.  

14 फीसदी लोगों को नहीं पता कैसा काम कर रहे राहुल गांधी?

इस सर्वे में शाम‍िल लोगों में सबसे ज्‍यादा 39 फीसदी ने ‘असंतुष्‍ट’ कहा है. वहीं, स‍िर्फ 26 फीसदी ने ही ‘बहुत संतुष्‍ट’ कहा है. इसके अलावा ‘कम संतुष्‍ट’ रहने वालों का आंकड़ा 21 फीसदी र‍िकॉर्ड हुआ है. हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें से 14 फीसदी लोग तो ऐसे है ज‍िनको इस बारे में कुछ नहीं पता है. 
 
50 फीसदी को चुनाव तक व‍िपक्षी गठबंधन के ट‍िके रहने पर संशय  
  
शन‍िवार को आए सी वोटर ओप‍िनयन पोल सर्वे के नतीजों से यह भी साफ हुआ क‍ि देश की जनता को व‍िपक्ष के इंड‍िया गठबंधन की एकजुटता पर भी कोई खास भरोसा नहीं है. सर्वे का ह‍िस्‍सा बने लोगों में से 50 फीसदी ने चुनाव तक इसकी एकजुटता बने रहने पर ही सवाल खड़े कर द‍िए. देश की जनता को चुनावों तक इस गठबंधन के नहीं बने रहने की पूरी आशंका है. लोगों के मन में चुनाव से पहले ही इस तरह की आशंका के होने से व‍िपक्षी गठबंधन के ल‍िए एक बड़ी मुश्‍क‍िल खड़ी कर सकती है.  

यह भी पढ़ें: कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह का वो फैसला, जो उन्हें पड़ गया भारी, साक्षी मलिक ने भी जताई थी चिंता

Source link

By jaghit