ABP CVoter AAJ TAK India TV Matrize News 24 Todays Chanakya In Which Exit Poll BJP Getting Least Number Of Seats In Gujarat Elections 2022

Gujarat Election 2022 Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कई एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं. सभी एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी की जीत रही है. हालांकि, सबके आंकड़े अलग-अलग है. 

182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 का आंकड़ा जरूरी है. सभी एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से ऊपर रख रहे हैं लेकिन एक सवाल यह भी है कि गुजरात में आखिर किस एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे कम सीटें मिल रही हैं? सवाल यह भी है कि बाकी दलों की स्थिति क्या है? आइये जानते हैं.  

गुजरात में किस एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे कम सीटें?

  • एबीपी न्यूज सी-वोटर – 128-140
  • आजतक-एक्सिस माई इंडिया – 129-151
  • इंडिया टीवी-मैटराइज – 112-121
  • न्यूज 24-टुडेज चाणक्य – 150
  • पोल ऑफ एग्जिट पोल्स – 132 (+33)

गुजरात चुनाव को लेकर जितने भी एग्जिट पोल आए हैं, उनमें इंडिया टीवी-मैटराइज एग्जिट पोल ऐसा है जिसमें बीजेपी की सीटे कम दिखाई दे रही हैं. इंडिया टीवी-मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 112-121 सीटें तक मिल सकती है. इसके अलावा, बाकी सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सीटें ज्यादा दिखाई गई हैं. 

News Reels

किस एग्जिट पोल में गुजरात में कांग्रेस को कितेनी सीटें?

  • एबीपी न्यूज सी-वोटर – 31-43
  • आजतक-एक्सिस माई इंडिया – 16-30
  • इंडिया टीवी-मैटराइज – 51-60
  • न्यूज 24-टुडेज चाणक्य – 19
  • पोल ऑफ एग्जिट पोल्स – 38 (-40)

किस एग्जिट पोल में गुजरात में AAP को कितनी सीटें?

  • एबीपी न्यूज सी-वोटर – 3-11
  • आजतक-एक्सिस माई इंडिया – 9-21
  • इंडिया टीवी-मैटराइज – 4-7
  • न्यूज 24-टुडेज चाणक्य – 11
  • पोल ऑफ एग्जिट पोल्स – 8 (+8)

‘आप’ की उम्मीदों पर पानी फेर रहे एग्जिट पोल के नतीजे

एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं. ये नतीजे आम आदमी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम इस दावे के साथ गुजरात में प्रचार करती रही कि इस बार बदलाव की बयार बह रही है और जनता के सामने अब एक विकल्प है.

एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो एबीपी न्यूज सी-वोटर ने बताया है कि गुजरात में ‘आप’ की 3 से 11 सीटें तक आ सकती हैं. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, ‘आप’ 9 से 21 सीटें तक जीत सकती है. इंडिया टीवी-मैटराइज के अनुसार, ‘आप’ गुजरात में 4 से 7 सीटें तक ला सकती है और न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के हिसाब से यहां आम आदमी पार्टी की 11 सीटें आ सकती हैं. बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- ABP C-Voter Exit Poll Result: गुजरात में मोदी लहर, कांग्रेस-AAP को झटका, एग्जिट पोल में जानें हिमाचल में किसको कितनी सीटें?

Source link

By jaghit