PR Sreejesh Slams IndiGo For Charging Extra Money For Handling Goalkeeper Baggage

PR Sreejesh: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के प्रतिष्ठित गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) से खासा नाराज हैं. उन्होंने शुक्रवार को इंडिगो पर अपने सामान के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने के लिए निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने इंडियो की रसीद की एक तस्वीर भी शेयर की.

श्रीजेश ने ट्वीट (Sreejesh Twitter) किया, “एफआईएच ने मुझे 41 इंच की हॉकी स्टिक से खेलने की इजाजत दी, लेकिन इंडिगो ने मुझे कभी भी 38 इंच से ज्यादा कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं दी.” क्या करें? गोलकीपर बैगेज को संभालने के लिए अतिरिक्त 1500 रुपये का भुगतान करें.” उन्होंने पोस्ट के साथ हैशटैग “#loot” भी जोड़ा.

टोक्यो ओलंपिक में निभाई थी अहम भूमिका

आपको बता दें कि पीआर श्रीजेश 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत ने 1980 के बाद ओलंपिक में अपना पहला हॉकी पदक जीता. 

‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021’ अवॉर्ड

जनवरी में पीआर श्रीजेश को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021’ अवॉर्ड से नवाजा गया था. वह यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने 2019 में शानदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार जीता था.

2006 से टीम के सदस्य हैं श्रीजेश

पीआर श्रीजेश, पिछले एक दशक से भारतीय मेंस हॉकी टीम के मजबूत स्तंभ बने हुए हैं. तीन बार के इस ओलंपियन ने कई बार मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. साल 2006 में श्रीलंका में हुए दक्षिण एशियन गेम्स में डेब्यू करने के बाद से पीआर श्रीजेश भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं. इस दौरान टीम में काफी बदलाव देखने को मिले लेकिन श्रीजेश पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम रहा.

ये भी पढ़ें-

बिहार के महागठबंधन को राष्‍ट्रीय बनाने की तैयारी, राहुल गांधी, अखिलेश, केजरीवाल… सबसे मिले नीतीश तो मायावती को क्‍यों छोड़ा?

पर्यावरण मंत्रियों से बातचीत में पीएम मोदी बोले, ‘अर्बन नक्सलियों ने रोका था सरदार सरोवर बांध का काम’

Source link

By jaghit