US Indian-Origin Phizer: अमेरिका में भारतीय मूल के दो कर्मचारियों पर दवा कंपनी फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन को लेकर इनसाइडर ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया गया है. फाइजर कंपनी की ओर से कोविड-19 की दवा के क्लीनिकल टेस्टिंग के नतीजों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर अवैध कमाई करने के आरोप में एक पूर्व कर्मी समेत भारतीय मूल के दो लोगों को संघीय प्रशासन ने अवैध रूप से इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोपी बनाया है.
फाइजर के पूर्व कर्मी अमित डार और उसके घनिष्ठ दोस्त और कारोबारी साझेदार अतुल भीवापुरकार को गुरुवार (29 जून) को अमेरिकी प्रत्यभूति और विनिमय आयोग (SEC) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए अवैध कमाई करने के लिए अपनी योजना चलाने को लेकर आरोपित किया.
दोनों एक ही दिन हुए गिरफ्तार
फाइजर की कोविड-19 की क्लीनिकल टेस्टिंग को लेकर इनसाइडर ट्रेडिंग की कार्रवाई में अमेरिका में दक्षिण जिले न्यूयॉर्क के अटॉर्नी कार्यालय ने भी दोनों के खिलाफ आपराधिक आरोपों की घोषणा की. अमित डागर 44 को गुरुवार को न्यू जर्सी के हिल्सबोरो से गिरफ्तार किया गया. उसी दिन कैलिफोर्निया के मिपिटस के अतुल भीवापुरकार 45 को भी गिरफ्तार किया गया.
लाखों डॉलर की अवैध कमाई
फाइजर की कोविड-19 दवा की टेस्टिंग जुलाई 2021 में कंपनी ने वैश्विक स्वास्थ्य महामारी से निपटने की अपनी कोशिश के तहत शुरू किया था और डागर उसमें वरिष्ठ सांख्यिकी कार्यक्रम अधिकारी था. आरोप है कि डागर को 214,395 डॉलर और भीवारपुरकार को 60,300 डॉलर की कमाई हुई.
SEC की शिकायत के अनुसार दोनों ने फाइजर की 5 नवंबर, 2021 की घोषणा से पहले दवा का बिजनेस किया था. उनके Covid -19 एंटीवायरल उपचार का डबल-ब्लाइंड अध्ययन सफल रहा था, जब डागर ने एक दिन पहले टेस्टिंग की सफलता के बारे में सामग्री और गैर-सार्वजनिक जानकारी प्राप्त की थी.
ये भी पढ़ें: