Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में एक ही दिन में आए दो भूकंप के झटके, तीव्रता 5 से 6 के बीच

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. कल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मुर्शिदाबाद के खारग्राम में कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, पंचायत चुनाव को देखते हुए यह हुआ है. हत्या के आरोपी को खारग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया. हम इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे. तृणमूल कांग्रेस बुलेट निर्वाचन चाहती है या बैलेट निर्वाचन? हम तृणमूल कांग्रेस को यह खून की राजनीति नहीं करने देंगे.

Source link

By jaghit