India Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार थमने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 109 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 22 हज़ार 742 से घटकर 21 हज़ार 406 रह गई है. हालांकि कल के मुकाबले आज नए मामलों का आंकड़ा अधिक हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़, पिछले चौबिस घंटे के दौरान 8 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है जिसके बाद मृतकों का कुल आंकड़ा पांच लाख 31 हज़ार 722 हो गया है.
पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत दर्ज
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,722 हो गई है. इन आठ लोगों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें कोविड-19 से मौत की पुष्टि के बाद केरल ने मृतक संख्या में शामिल किया है.
कोरोना से ठीक होने का राष्ट्रीय दर…
विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,406 है जो कुल संक्रमितों का 0.05 प्रतिशत है. मरीजों के कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है.
इतने करोड़ लोग कोरोना से हो गए हैं ठीक
मंत्रालय ने बताया कि बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,21,781 हो गई है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
मंगलवार दर्ज हुए था कोरोना का ये आंकड़ा…
वहीं, बीते दिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,331 नए मामले सामने आए थे और एक्टिव मामलों की संख्या 22,742 हो गई थी. वहीं, इस दौरान कुल 11 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी थी.
यह भी पढ़ें.
NCP अध्यक्ष पद पर शरद पवार की ‘पलटी’ से अजीत पवार की उल्टी गिनती शुरू? जानिए अब क्या है उनका भविष्य