Chhattisgarh Covid Cases: छत्तीसगढ़ से कोरोना को लेकर डरा देने वाली खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक दिन में कोरोना के 397 नए मरीज सामने आए हैं. अब कुल मिलाकर कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या छत्तीसगढ़ में 2667 हो गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में 5296 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गया है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, 27 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिला बलौदा बाजार में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में यहां सबसे ज्यादा 66 कोरोना के नए मिले हैं. इसके अलावा रायपुर से 37, बिलासपुर से 33, सरगुजा से 29, रायगढ़ से 25, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 21, कांकेर से 21, धमतरी से 20, कोरिया से 18, बेमेतरा से 15, बालोद से 15, सूरजपुर से 12, जशपुर से 10, महासमुंद से 8, बीजापुर से 8, दंतेवाड़ा से 8, बलरामपुर से 7, कबीरधाम से 5, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 5, जांजगीर चांपा से 4, कोरबा से 3, गरियाबंद से 6, बस्तर से 2, नारायणपुर से 1 और गरियाबंद से 1 कोरोना संक्रमित नए मरीज की पुष्टि हई है. इसके अलावा अन्य जिलों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
रोजाना कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को अब बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों में जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों में तेजी से वृद्धि हुई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. ताकि शुरू में ही बढ़ते कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके. कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बीच लोगों को मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है.