Neem Karoli Baba The Incarnation Of Hanuman Ji Learn The Life Mantras Of Baba

Byjaghit

Apr 25, 2023 #Baba neem karoli ke upay, #Hanuman ji, #How To Reach Kainchi Dham, #intresting facts of Neem karoli baba, #kainchi dham, #Kainchi Dham Ashram Nainital, #Kainchi Dham Mela, #Kainchi Dham Neem Karoli Baba Ashram, #kainchi dham uttarakhand, #neem karoli, #neem karoli baba, #Neem Karoli Baba bhakt, #Neem karoli baba biography, #Neem karoli baba birth, #Neem karoli baba darshan, #Neem karoli baba death, #Neem karoli baba family, #Neem karoli baba history, #Neem karoli baba incarnation of lord hanuman, #Neem karoli baba kainchi dham, #neem karoli baba life history, #Neem Karoli Baba Mantra, #Neem Karoli Baba Miracle story, #Neem karoli baba miracles in Hindi, #Neem Karoli Baba upay, #Neem karoli baba wife, #who is Neem karoli baba, #कैंची धाम उतराखंड, #कैंची धाम मेला, #कैसे पहुंचे कैंची धाम, #नीम करोली बाबा उपाय, #नीम करोली बाबा का परिवार, #नीम करोली बाबा की खबरें, #नीम करोली बाबा की पत्नी, #नीम करोली बाबा के चमत्कार, #नीम करोली बाबा के दर्शन, #नीम करोली बाबा के धाम, #नीम करोली बाबा के भक्त, #नीम करोली बाबा कौन है, #नीम करोली बाबा चमत्कारिक कहानी, #नीम करोली बाबा जीवनी, #नीम करोली बाबा मंत्र, #हनुमान जी के अवतार नीम करोली बाबा
Neem Karoli Baba The Incarnation Of Hanuman Ji Learn The Life Mantras Of Baba

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों में काफी लोकप्रिय हैं. बाबा नीम करोली की प्रसिद्धि दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है.  विदेश के लोग बाबा को मानने में पीछें नहीं हैं. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स से लेकर और तमाम लोग बाब के भक्त हैं.

नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार कहा जाता है. बाबा खुद हनुमान जी की पूजा करते थे. नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के कंची धाम में है. 

नीम करोली बाबा का जन्म वर्ष 1900 के आसपास उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था. महज 17 साल की उम्र में बाबा ने ज्ञान की प्राप्ति कर ली थी. बाबा का नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. लोग बाबा नीम करोली को हांडी वाले बाबा, तिकोनिया वाले बाबा और तलईया बाबा के नाम से जानते थे. बाबा ने साल 1973 में वृंदावन में अपना शरीर त्याग दिया.

dharma reels

कंची धाम में नीम करोली बाबा के मंदिर में लोगों का दर्शन के लिए तंता लगा रहता है. विश्व प्रसिद्ध बाबा के दर्शन के लिए भक्त उनके दरबार में हाजरी लगाने जाते हैं. नीम करोली बाबा का मानना है कि

बाबा के जीवन से जुड़े मंत्र

  • दान-पुण्य करने के बाद अपने करे का बखान मत करो. कुछ लोगों की आदत होती है वो लोग खूब दान-पुण्य करते हैं और चारों तरफ इसका बखान भी करते रहते हैं. बाबा के मुताबिक दूसरों के सामने दान-पुण्य का बखान करने से उसका फल नहीं मिलता है. आप ऐसे दान करो कि आपके उल्टे हाथ को भी ना पता चले.
  • नीम करोली बाबा का कहना है कि अपनी कमजोरी या ताकत के बारे में कभी भी दूसरों को पता नहीं चलने देना चाहिए. कमजोरी का पता चलने पर लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं. उसी तरह अपनी ताकत के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए. उससे लोग आपके खिलाफ आसानी से योजना बना सकते हैं. 

मेष में गुरु के पहुंचने से बना गजलक्ष्मी योग, अब इन लोगों की किस्मत का खुलेगा ताला

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link

By jaghit