Corona Active Cases Crossed Three Thousand In Chhattisgarh, Positivity Rate Goes 13 Percent Ann

Chhattisgarh Covid-19 Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार के पार हो गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 13% हो गया है. छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में 1979 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 259 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. 

प्रदेश में तीन हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा 22 अप्रैल को कोरोना सैंपल की जांच कम होने की वजह से नए मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में 1979 लोगों की जांच की गई जिनमें से 259 लोग पॉजिटिव मिले. वहीं छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.09 प्रतिशत हो गया है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3084 हो गई है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि 449 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

इन जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा (34) कोरोना के नए मरीज सरगुजा में मिले हैं. इसके अलावा रायगढ़ में 31, दुर्ग व बिलासपुर में 30-30, बलौदाबाजार में 23, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में 19, राजनांदगांव में 15, रायपुर में 11, महासमुंद में 10, कांकेर में 9, कोरिया में 8, दंतेवाड़ा, बालोद, धमतरी व बस्तर में 5-5, कोरबा में 4, सूरजपुर, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा व जशपुर जिले में 3- 3, कबीरधाम में 2 और नारायणपुर में 1 नए मरीज की पुष्टि हई है.

अप्रैल की शुरुआत से छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह के शुरुआती दिनों से ही कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था जो लगातार बढ़ते जा रहा है. रोजाना कोरोना के सैकड़ों मरीज छत्तीसगढ़ में मिल रहे हैं.  छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिले इस समय कोरोना से प्रभावित हैं. लिहाजा ऐसे में लोगों को और छत्तीसगढ़ प्रशासन को अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.  बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा अब जल्द कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Kaushalya Festival: छत्तीसगढ़ में मानस मंडलियों को दिया जाएगा माता कौशल्या अलंकार सम्मान, मंत्री अमरजीत भगत ने की घोषणा

Source link

By jaghit