Kailash Vijayvargiya Statement: महिलाओं के बारे में विवादित बयान के लिए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर एफआईआर की मांग सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को खारिज कर दी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आपको शिकायत थी तो पुलिस के पास या निचली अदालत में जाते. सुप्रीम कोर्ट कैसे सुनवाई कर सकता है? विजयवर्गीय ने कहा था कि अजीब कपड़ों के चलते कई लड़कियां शूर्पणखा लगती है.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हनुमान जयंती के मौके पर कहा था, ”मैं आज भी जब निकलता हूं तो पढ़े- लिखे नौजवानों और बच्चे को झूमते हुए देखता हूं. ऐसे में सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि नशा उतर जाए. हनुमान जयंती पर मैं झूठ नहीं बोल नहीं रहा. लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि इनमें देवी का स्वरूप नहीं दिखता बल्कि ये लोग शूर्पनखा लगती हैं.”
BREAKING | लड़कियों को लेकर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान
– ‘लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं, पूरी शूर्पणखा लगती हैं’ :कैलाश विजयवर्गीय@AdarshJha001 | @manishkumars @brajeshabpnews https://t.co/smwhXUROiK#BJP #KailashVijayvargiya #Indore #Breaking pic.twitter.com/vII7tVwgTK
— ABP News (@ABPNews) April 8, 2023
कैलाश विजयवर्गीय के इसी बयान पर बवाल शुरू हो गया था. उनकी आलोचना होने लगी थी. इसके बाद याचिकाकर्ता विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. कांग्रेस ने तो इसे बीजेपी की संस्कृति बता दिया था.
कांग्रेस ने क्या कहा था?
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने विजयवर्गीय के बयान पर कहा था कि ये बीजेपी की संस्कृति को दर्शाती है. बीजेपी का यही रुख है. मैं चाहता हूं कि जनता इस पर बहस करे. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी इस पर कुछ नहीं करेगी.