How Many Corona Cases Surfaced In Mumbai In Last 10 Days, Read The Figures Here

Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना (coronavirus) तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बुधवार यानी 19 अप्रैल को शहर में कोरोना के 234 केस सामने आए और एक शख्स की मौत हो गई. शहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले और ऑक्सीजन के सहारे सांस लेने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. 19 अप्रैल तक शहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है जिनमें से 56 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. 

मई में तेजी से केस बढ़ने की संभावना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अगले महीने कोरोना के मामलों में और वृद्धि होने की संभावना है जिसके चलते बीएमसी ने अपने सभी अस्पतालों और सभी प्राइवेट अस्पतालों को पूरी तरह संसाधनों से लैस होने को कहा है. आइए जानते हैं पिछले 10 दिनों में शहर में कोरोना की क्या स्थिति रही.

  • शहर में  10 अप्रैल को कोरोना के 95 केस सामने आए, कोई मौत नहीं.
  • 11 अप्रैल को शहर मं कोरोना के 242 केस मिले, हालांकि कोई मौत नहीं हुई.
  • 12 अप्रैल को शहर में 320 कोविड केस मिले और दो लोगों की मौत हुई.
  • 13 अप्रैल को शहर में 274 कोरोना केस पाए गए और कोई मौत नहीं हुई.
  • 14 अप्रैल को 284 कोविड केस मिले औक एक शख्स की मौत हो गई.
  • 15 अप्रैल को कोरोना के 266 केस सामने आए, हालांकि कोई मौत नहीं हुई.
  • 16 अप्रैल को 182 कोविड केस सामने आए और एक शख्स की मौत हो गई.
  • 17 अप्रैल को 131 कोरोना केस मुंबई में पाए गए, लेकिन कोई मौत नहीं हुई.
  • 18 अप्रैल को 220 कोरोना केस सामने आए लेकिन किसी की मौत नहीं हुई.
  • वहीं  19 अप्रैल को शहर में कोरोना के 234 केस सामने आए और एक शख्स की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में कल कोरोना से 4 लोगों की मौत
बात अगर महाराष्ट्र की करें तो राज्य में बुधवार को कोरोना के 1,100 नए कोरोना केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,58,393  और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,489 हो गई है. शहर में फिलहाल कोरोना के 6,102 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar: कल शरद पवार की मौजूदगी में एकजुट होंगे NCP नेता, लिस्ट से अजित पवार का नाम गायब, अब शुरू हुई ये चर्चा

Source link

By jaghit