Eknath Shinde Ayodhya Visit Eknath Shinde Taunt On Opposition Regarding Ram Mandir

Ram Mandir Ayodhya: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ रविवार (9 अप्रैल) को अयोध्या के दौरा पर पहुंचे. इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के निर्माण पर जिन लोगों ने संदेह किया उनको घर का रास्ता दिखा दिया गया. राम मंदिर का काम जोरों पर चल रहा है. 

सीएम एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने के बाद पहली बार अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण का सपना अब पूरा हो रहा है.

मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, “सभी को लगता था कि राम मंदिर का निर्माण कैसे होगा. पहले कुछ लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको झुठला दिया है और राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है.”

मोदी ने तारीख भी बता दी है

उन्होंने कहा, “मंदिर भी बन रहा है और मोदी ने तारीख भी बता दी है. यही नहीं, जो लोग पूछ रहे थे, उन्हें घर का रास्ता भी दिखा दिया है. मैं आप सबको धन्यवाद दूंगा कि राम मंदिर का सपना अपनी आंखों के सामने पूरा होता दिखाई दे रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और इस राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

शिंदे ने अयोध्या रवाना होने से पहले लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, “मैं भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहा हूं. हमारे पास भगवान राम का आशीर्वाद है, इसलिए धनुष-बाण (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) हमारे साथ है.”

यात्रा बहुत ही आनंद देने वाली है

मुख्यमंत्री शिंदे ने लखनऊ में कहा कि, “ये यात्रा बहुत ही आनंद देने वाली है, लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें हिंदुत्व से एलर्जी रही है, अभी भी हो रही है. आजादी के बाद भी कई लोग जान बूझकर हिंदुत्व का अपमान कर रहे थे. कई लोगों को लगता है कि हिंदुत्व घर-घर में पहुंच जाएगा तो हमारी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी. 

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि “बुलडोजर बाबा से गुंडे डरते हैं. यूपी में विकास हो रहा है. पहले के उतर प्रदेश और आज के यूपी में बहुत अंतर है.” शिंदे ने आगे कहा कि जो उत्तर भारतीय महाराष्ट्र में रहते है वह महाराष्ट्री हैं और शिवसेना और बीजेपी की विचाराधारा एक है. 2024 में महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी को बहुमत मिलेगा. 

ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Remarks: ‘उनका लॉजिक सही लेकिन …’, JPC को लेकर शरद पवार के रुख पर शशि थरूर का आया जवाब, जानें क्या कुछ कहा 

Source link

By jaghit