Viral: पाकिस्तान के मौलाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मौलाना पाकिस्तान के मदरसों पर सवाल खड़ा कर रहा है. मौलाना देश में इस्लाम की शिक्षा देने वाले मदरसे को समलैंगिक पैदा करने वाली इंडस्ट्री कह रहा है. अब इस मौलाना के दावों में कितनी सच्चाई है? यह जांच का विषय हो सकता है लेकिन इन मदरसों में अपने बच्चों को भेजने वाले माता-पिता इस वीडियो को देखने के बाद चिंतित जरूर होंगे.
इस वीडियो को पाकिस्तान के ‘अनटोल्ड’ नामक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में मौलाना को कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘सबको पता है… हमने इंडस्ट्री लगा रखी है जो गे पैदा करती है. गली-गली में मस्जिदें बनी हुई हैं. हर 200 गज पर मस्जिदें बनी हुई हैं.’ मौलाना आगे कहता है कि ये मसला ऐसे हल नहीं होगा कि हम लतीफे बनाकर इसे खत्म कर दें. ये मदारिस खत्म होने चाहिए. दीन इन मदारिस से नहीं चला था.
बच्चों को मदरसे से दूर रखने की अपील
मौलाना वीडियो में लोगों से अपने बच्चों को मदरसे से दूर रखने की अपील करता है. मौलाना कहता है कि बच्चों को मैट्रिक के बाद भेजें. शुरू में बच्चे को घर में पढ़ाएं. उससे पहले बच्चा इनके हवाले न करें. इतना ही नहीं, मौलाना कहता है कि अगर बच्चा नहीं भी पढ़ रहा है तो कोई बात नहीं. उसे घर में ही सुरक्षित रखें.
When a faith doesn’t have any spiritual depth, when it starts with trapping 4 wives & concubines in this life and ends with enslaving 72 virgins after death, this alone could be the total contribution to the world.
Only Dharma is the cure.pic.twitter.com/EeNQFuX3fn
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) April 1, 2023
पाकिस्तान में चलने वाले मदरसों पर यह कोई पहली बार सवाल खड़ा नहीं हुआ है. इससे पहले भी मदरसों पर कई तरह के गंभीर आरोप लग चुके हैं. बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के पंजाब में एक मदरसे के शिक्षक गिरफ्तार किया गया था. शिक्षक पर 10 नाबालिग छात्रों के साथ कुकर्म का आरोप था. शिक्षक ने खुद पर लगे आरोपों को स्वीकार भी किया था.
ये भी पढ़ें: US Tornado: अमेरिका में मचाई 60 तूफानों ने तबाही, 8 करोड़ लोगों की बसावट प्रभावित, इमरजेंसी लगाई गई