Mamata Banerjee On Ram Navami Clash: देश के कई हिस्सों में गुरुवार (30 मार्च) को रामनवमी के अवसर पर पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं हुईं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और यहां तक कहा कि ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई.
बता दें कि हावड़ा में ‘रामनवमी जुलूस’ के दौरान झड़प में कई वाहनों को आग लगा दी गई. बवाल के बाद पुलिसकर्मियों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया.
बीजेपी पर ऐसे बरसीं CM ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा, ”वे (बीजेपी) सांप्रदायिक दंगों के प्रबंध के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं. उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है. हावड़ा में ऐसा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?”
They have been hiring goons from outside the state to orchestrate communal riots. Nobody has stopped their processions but they do not have the right to march with swords and bulldozers. How did they get the audacity to do this in Howrah?: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/T3xI0Ry3T8
— ANI (@ANI) March 30, 2023
‘जनता एक दिन उनको अस्वीकार कर देगी’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ”उन्होंने एक समुदाय को विशेष रूप से निशाना बनाने के लिए रूट (रास्ता) क्यों बदल दिया और बगैर अनुमति वाले मार्ग को लिया?” सीएम ममता ने आगे कहा, ”अगर उन्हें विश्वास है कि वे दूसरों पर हमला करेंगे और कानूनी हस्तक्षेपों के जरिये राहत ले लेंगे तो उन्हें जरूर पता होना चाहिए कि जनता एक दिन उनको अस्वीकार कर देगी. जिन्होंने कुछ गलत नहीं किया है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.” इसी के साथ सीएम ममता ने कहा, ”बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत कैसे है?”
‘हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता ने शहर में एक प्रदर्शन में अपने 30 घंटे के धरने का समापन करते हुए कहा, ‘‘मैंने बार-बार कहा है कि रामनवमी की किसी भी शोभायात्रा को नहीं रोका जाएगा. इस संबंध में पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए थे. एक समुदाय अन्नपूर्णा पूजा मना रहा है, वहीं दूसरा रमजान के दौरान रोजा रख रहा है.’’ सीएम ने कहा, ”हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं दंगाइयों का समर्थन नहीं करती और उन्हें देश का दुश्मन मानती हूं. बीजेपी ने हमेशा हावड़ा को निशाने पर रखा है. उनके निशाने पर पार्क सर्कस और इस्लामपुर हैं. सभी को अपने मोहल्लों में सावधान रहना चाहिए.”
बीजेपी का CM ममता के आरोपों पर पलटवार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन जिम्मेदार हैं.’’ इसी के साथ शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट में कहा, ”मैं पश्चिम बंगाल के माननीय मुख्य सचिव से शिबपुर, हावड़ा, दालखोला और उत्तर दिनाजपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.”
कहां-कहां हुईं झड़पें?
बता दें कि गुरुवार को रामनवमी पर्व पर हावड़ा के अलावा, गुजरात के वडोदरा, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी झड़पों की खबरें आईं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रामनवमी जुलूस के दौरान शांति रही. पुलिस के मुताबिक, लोगों की भारी संख्या को देखते हुए इलाके में दंगा रोधी बल भी तैनात किया गया था.
यह भी पढ़ें- Violence On Ram Navami: रामनवमी पर बंगाल के हावड़ा में भीड़ ने फूंके वाहन, वडोदरा और संभाजीनगर में पथराव