Things To Keep In Mind While Installing Cooler

Things Keep In Mind While Using Coolar: गर्मियों का मौसम आ चुका है.इस मौसम में तापमान इतना बढ़ जाता है कि पंखे की हवा से गर्मी का मुकाबला मुमकिन ही नहीं होता.गर्मी से बचने के लिए कूलर औऱ AC की जरूरत होती है.हालांकि हर कोई AC लगाना अफॉर्ड नहीं कर सकता है. ऐसे में लोग कूलर लगाना ज्यादा सही मानते हैं. AC के मुकाबले कुलर ससता भी आता है और इससे बिजली बिल भी कम उठता है औऱ तो और घर भी अच्छा खासा ठंडा हो जात है.ऐसे में अगर आप कूलर लगाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है.आइए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में

वायर चेक कर के लगाएं- कूलर को लगाने से पहले वायर जरूर चेक करें.क्यों कि कूलर महीनों-महीनों लगा होता है,अगर आप बिना वायर की जांच किए ही कूलर को लगा देंगे तो करंट लगने की संभावना बनी रहती है.कूलर के अंदर जितनी भी वायरिंग है वो पानी से टच ना करे इस बात का ध्यान रखें नहीं तो इससे करेंट लगने की संभावना बनी रहती है.

घास बदलें- हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि कूलर में घास का इस्तेमाल कितना जरूरी होता है.अगर ये लंबे समय से इस्तेमाल होता आ रहा है.या आपने पिछली गर्मी में भी इस्तेमाल किया है तो इसपर धूल मिट्टी जमने लगती है. इस वजह से आपको ठंडी हवा पाने में खलल पड़ सकती है.ऐसे में कोशिश करें की या तो आप घास बदल दें या फिर इसकी नियमित रूप से सफाई करें.ताकी हवा आने का रास्ता ब्लॉक ना हो.हमेशा हलकी घास लगाएं,इसके बीच गैप जरूर होना चाहिए

वैंटिलेशन का ध्यान- कूलर से ठंडी हवा खाना है तो वैंटिलेशन का ध्यान जरूर रखें.कूलर को जहां पर भी रखें वहां जगह खुली होना चाहिए.संभव हो तो इसे जमीन में ना रखें और घर की किसी खिड़की में इसे फिक्स करा लें. जितनी खुली जगह होगी उतनी ज्यादा आपको ये ठंडी हवा देगी

 इन बातों का भी रखें ध्यान

कूलर चलाने से पहले एक बार इलेक्ट्रिशियन से जरूर चेक कराएं.खुद ठीक करने से बचें.कूलर की बॉडी सही है या नहीं इस बात पर भी ध्यान दें. बहुत बार कूलर की बॉडी में जंग लग जाती है. बॉडी कमजोर हो जाती है और कूलर से पानी बहता है.ऐसे में करेंट आने की संभावना भी बनी रहती है. वहीं ठंडा हवा खाने के चक्कर में कूलर में जरूरत से ज्यादा पानी ना भरें इससे मोटर जल्दी खराब हो जाती है.

कूलर में पाइप का अहम योगदान होता है. क्यों कि यही मोटर की मदद से पानी को ऊपर ले जाकर कूलिंग पैड तक पहुंचाता है.ऐसे में अगर पाइप मुड़ जाएं या खराब हो जाए या इसमें गंदगी इकट्ठा हो जाए तो कूलर कूलिंग नहीं करेगा.ऐसे में इन बातों को भी ध्यान में रखें

ये भी पढ़ें: क्यों सूरजमुखी के तेल को माना जाता है हेल्थ के लिए फायदेमंद, किन लोगों को खाना शुरू कर देना चाहिए

Source link

By jaghit