Dhirendra Shastri Exclusive Interview: बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की चर्चा देशभर में हो रही है. कोई इन्हें चमत्कारी बाबा के तौर पर देखता है तो कोई उन्हे अंधविश्वास फैलाने वाला बताता है. भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात बार-बार कहने वाले धीरेंद्रे शास्त्री ने ABP न्यूज से खुलकर बातचीत की है. ABP न्यूज से बात कर धीरेंद्र शास्त्री ने….
धीरेंद्र शास्त्री ने खुले शब्दों में अपनी बात को रखते हुए कहा, मेरा कोई स्वार्थ नहीं है. सनातन का हित है और हम पर, भारत के हर शख्स पर बालाजी की कृपा है. हिंदू राष्ट्र मेरा प्लान है और उसके बाद “अखंड भारत.” यहां उन्होंने अखंड भारत का अर्थ समझाते हुए कहा, वो भारत जो पहले था. पाकिस्तान का जिक्र करते हुए बोले, पाकिस्तान को भारत में मिलाएंगे. पाकिस्तान के लोगों के लिए वो एक मुसलमान देश है लेकिन दुनिया का हर व्यक्ति अगर अपने दिल पर हाथ रखकर सच बोले तो उसके दिल में, दिमाग में, रगों में राम कृष्ण का ही खून बह रहा है.
एबीपी की टीम ने पूछा… आप हिंदू राष्ट्र कैसे कह सकते हैं, जब हम संविधान में यकीन करने वाले लोग हैं?
इस पर जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम संविधान के साथ हिंदू राष्ट्र कह रहे हैं. संविधान के प्रथम पृष्ठ पर भगवान राम का चित्र अंकित है. इस पर उन्होंने जोर देते हुए कहा, भारत में हिंदू राष्ट्र परंपरा क्यों नहीं है? जब हिंदूस्तान में हिंदू रहते हैं तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं? धीरेंद्र शास्त्र ने आगे कहा, भारत में रहने वाला हर शख्स हिंदू है. मुसलमान भी हिंदू है चाहे वो माने या न माने. जब एक देश में एक धर्म हो सकता है. इसलाम देश में इसलाम धर्म हो सकता है. पाकिस्तान में भी हिंदू रहते हैं, बाग्लादेश में भी हिंदू रहते हैं, जब वो देश इसलामिक हो सकते हैं तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता?
पंथनिरपेक्ष कहा है, धर्मनिर्पेक्ष नहीं… – धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हमने कभी संविधान का विरोध नहीं किया है. हम संविधान के साथ हैं. हमने कभी ये नहीं कहा कि हमें हिंदू राष्ट्र बनाना है. हम हिंदू राष्ट्र की मांग अपने ईश्वर से कर रहे हैं. धीरेंद्र बोले, भारत में हर शख्स को बोलने का अधिकार है. हम उसी आधार पर अपनी बात रख रहे हैं. हमने संविधान को स्वीकार किया. हम भीमराव अम्बेडकर के पक्षकार हैं. यहां उन्होंने कहा, संविधान में भीमराव अम्बेडकर ने पंथनिरपेक्ष कहा है… धर्मनिर्पेक्ष नहीं. भारत में रहने वाले लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं. मुसलमान भी हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं. सिख भाई भी मांग कर रहे हैं और जिन्हें हिंदू राष्ट्र से दिक्कत है वो यहां से चला जाए.
यह भी पढ़ें.