CAPF Vacancy 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट capf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 15 फरवरी को होगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 16 मार्च 2023 है.
इस भर्ती अभियान के जरिए 297 पद पर भर्ती की जाएगी। जिनमें स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 185 पद, मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के107 पद व सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड इन कमांड) के 5 पद पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एससएबी और असम राइफल्स में होगी.
CAPF Recruitment 2023: जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को DM/M.Ch/PG/MBBS और स्पेशिलिटी किया हुआ होना चाहिए.
CAPF Recruitment 2023: आयु सीमा
इस अभियान के तहत सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड इन कमांड) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 50 वर्ष, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के लिए 40 साल और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) पद के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
CAPF Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
CAPF Recruitment 2023: इन तारीखों का रखें ध्यान
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 15 फरवरी 2023
- आवेदन करने की लास्ट डेट: 16 मार्च 2023
यहां क्लिक कर चेक करें आधिकारिक नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI