Flu Cases Rising In Japan: कोविड-19 का कहर धीरे-धीरे कम ही हो रहा था कि अब एक नए संकट ने जापान सरकार की नींद उड़ा दी है. जापान में फ्लू का कहर चरम पर है. हालात ऐसे हैं कि सरकार इसे महामारी घोषित करने की तैयारी कर रही है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 29 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में फ्लू के मरीजों की संख्या महामारी की चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जापान में हर मेडिकल इंस्टीट्यूट (नर्सिंग होम से लेकर अस्पताल तक) में औसत मरीज 10.36 प्रतिशत हैं, जो चेतावनी स्तर 10 फीसदी से अधिक है.
47 प्रांतों में 5 हजार से ज्यादा मरीज
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज के आंकड़ों के मुताबिक, जापान के सभी 47 प्रांतों में करीब 5,000 निगरानी वाले चिकित्सा संस्थानों ने नियमित रूप से सात दिनों के अंदर कुल 51,000 से ज्यादा इन्फ्लूएंजा के मरीज आने की रिपोर्ट दी है. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति-अस्पताल के हिसाब से ओकिनावा में सबसे ज्यादा 41.23 प्रतिशत मरीज हैं. ओकनावा के बाद फुकुई का नंबर आता है, जहां 25.38 फीसदी मरीज हैं. वहीं ओसाका में 24.34 और फुकुओका में 21.70 प्रतिशत मरीज हैं. ये आंकड़े बीतते वक्त के साथ लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह स्थिति किसी एक प्रांत में नहीं, बल्कि हर जगह की यही कहानी है.
डॉक्टरों ने दी इसके अधिक फैलने की चेतावनी
वहीं, दूसरी ओर फ्लू के लगातार बढ़ते केस की वजह से डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जापान में फ्लू का संक्रमण सामान्य वर्षों की तुलना में इस बार और अधिक फैल सकता है. वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की सख्त गाइडलाइंस की वजह से भी फ्लू के संक्रमण को काफी निचले स्तर पर नियंत्रित करके रखने में काफी मदद मिली थी, लेकिन अब कोरोना के केस लगभग खत्म होने के बाद कोविड-19 की गाइडलाइंस में भी छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें
China Accident: चीन में हाईवे पर 50 वाहन आपस में टकराए, हादसे में 16 लोगों की मौत, दर्जनों घायल