Twitter Memes On Income Tax: आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. जैसा की उम्मीद थी इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है. ये बदलाव कई लोगों को तो सही लग रहा है और कुछ लोग सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने लग गए हैं. ट्विटर पर तो इनकम टैक्स को लेकर मीम्स की बाढ़ गई है. चलिए मीम्स को देखने से पहले नए टैक्स स्लैब को समझ लेते हैं.
ये है नया टैक्स स्लैब
नई टैक्स व्यवस्था के तहत अब जिसकी सालाना आय 0 से 3 लाख रुपये है, उसको किसी तरह का टैक्स नहीं देना है. वहीं 3 लाख रुपये से अधिक और 6 लाख रुपये तक की आय पर 5% टैक्स लगाया जाएगा. नए सिस्टम के तहत 6 लाख रुपये से अधिक और 9 लाख रुपये तक की आय पर 10% टैक्स लगाया जाएगा. इसी के साथ, 12 लाख रुपये से अधिक और 15 लाख रुपये तक की आय पर 20% टैक्स लगाया जाएगा और 15 लाख से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा.
#Middleclass looking for #IncomeTax benefits in this #Budget.#UnionBudget2023 #BudgetSession pic.twitter.com/AbtS7pditj
— Navdeep Yadav (@navdeepyadav321) February 1, 2023
ट्विटर पर शेयर हुए जबरदस्त मीम्स
ये तो थी टैक्स की बात, अब करते हैं मीम्स की बात. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स मीम्स के जरिए सरकार की चुटकी लेने में लगे हुए हैं. ट्विटर यूजर सागर ने सलमान खाने के डांस की तस्वीर को शेयर किया, जिसपर लिखा है- “ऐसा पहली बार हुआ है 8-9 सालों में.” वहीं नवदीप यादव नाम के यूजर ने मिडिल क्लास वर्ग का जिक्र करते हुए 3 Idiots फिल्म का एक मीम शेयर किया, जिसपर लिखा है- “नीचे से चेक कर… नीचे से.”
Me looking for income tax announcement in budget #Budget2023 pic.twitter.com/yORxjqnvWG
— Finance Memes (@Qid_Memez) February 1, 2023
#BudgetSession
No tax for income upto 7 lakhs#middleclass rn pic.twitter.com/WAkiImzyjY
— Kadak (@kadak_chai2) February 1, 2023
Me feeling happy with Rs 575- in my account, after Income tax- rebate extended on income from Rs 5 Lakhs to Rs 7 Lakhs.#Budget2023 pic.twitter.com/HSfudD9f7p
— Krishna (@Atheist_Krishna) February 1, 2023
Middle Class People Listening To Every Line Of #Budget2023 .. Waiting For Income Tax. pic.twitter.com/Vw5MgKg4wt
— BHUBANANANDA NAYAK 🇮🇳 (@bhubana_nanda) February 1, 2023
#Budget2023 #middleclass pic.twitter.com/3uXl8xgRNN
— Akhil Sharma (@akhilsharma_07) February 1, 2023
Finance Memes नाम के यूजर ने तारक मेहत था के जेठालाल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- मैं इनकम टैक्स पर अनाउसमेंट का इंतजार कर रहा हूं. Krishna नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स जिसका शरीर पट्टी से लिपटा हुआ है, वो डांस कर रहा है. यूजर ने लिखा- मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ 575 रुपये हैं और मुझे इनकम टैक्स रिबेट की खुशी हो रही है.
#MiddleClass every year after budget #BudgetSession #BudgetOnZee #BudgetWithCNBCTV18 #BudgetDayOnTimesNow #Budget2023WithETNOW pic.twitter.com/2VxqFraUoW
— Bharat (@Bharatieya) February 1, 2023
Everyone discussing #incometax
Berozgaars be like: pic.twitter.com/AuXRpDEMJK
— Kadak (@kadak_chai2) February 1, 2023
#middleclass while watching #Budget2023 after paying #incometax pic.twitter.com/qHH33Vv2tH
— Ashish bHARDWAJ (@Ashishb91473669) February 1, 2023
ये भी पढ़ें- गौतम अडानी को पछाड़कर फिर भारत के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, यहां देखें पूरी लिस्ट