Benjamin Netanyahu Gun Permit Announcement: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इजराइलियों के शस्त्र (Gun) रखने को लेकर अहम घोषणा की है. इजराइलियों के लिए बंदूक रखने के नियम में ढील दी जाएगी. पीएम नेतन्याहू ने हाल में पूर्वी यरुशलम में हुए एक हमले के बाद ऐसी घोषणा की है. कथित तौर पर 27 जनवरी को पूर्वी यरुशलम (Jerusalem) में एक यहूदी उपासना स्थल के पास एक फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने कम से कम सात लोगों की हत्या कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी की घटना में 10 लोग जख्मी भी हो गए थे. यरुशलम इलाके में हुए इस हमले को 2008 के बाद से यहूदियों के खिलाफ सबसे घातक हमला बताया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना हाल में जेनिन के कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर में इजराइल के हमले में नौ फिलिस्तीनियों के मारे जाने के बाद हुई. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने इस महीने कुल मिलाकर 32 फिलिस्तीनियों को मार गिराया. वहीं, वेस्ट बैंक में इजराइली सेना ने पिछले साल कम से कम 200 फिलिस्तीनियों मार दिया.
नहीं थम रही हिंसा
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष के चलते हिंसा का दौर थम नहीं रहा है. 27 जनवरी की गोलीबारी की घटना के अगले दिन यानी शनिवार (28 जनवरी) को एक 13 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़के ने गोली लगने और घायल होने के बाद यरुशलम में इजरायली राहगीरों के एक समूह पर गोलियां बरसा दीं, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए.
‘सामूहिक दंड’ के रूप में देखा जा रहा नेतन्याहू का फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी संघर्ष के दौरान इस बीच नेतन्याहू का बंदूक रखने के नियम में ढील देने का फैसला ‘सामूहिक दंड’ के रूप में देखा जा रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह हिंसा को और बढ़ावा दे सकता है. नेतन्याहू ने शनिवार (28 जनवरी) देर रात अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाने के बाद इस फैसले की घोषणा की.
क्या कहा PM नेतन्याहू ने?
नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि इजराइलियों के लिए बंदूक का परमिट आसान बनाने से हिंसा कम होगी. उन्होंने कहा, ”हमने बार-बार देखा है कि बहादुर, सशस्त्र और प्रशिक्षित नागरिक जान बचाते हैं.” वहीं, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, ”हम आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे, हम जमीन पर शांति और स्थिरता हासिल करना चाहते हैं.”
यह भी पढ़ें- अमेरिका में फिर चलीं गोलियां: कैलिफोर्निया में शख्स ने 7 लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत