Principality Of Sealand World Smallest Country Sealand Sealand Population

Principality of Sealand: दुनिया में चीन, रूस, भारत और अमेरिका जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले देश हैं, साथ ही इनके क्षेत्रफल के अलावा यहां की आबादी करोड़ों में है. लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी देश की आबादी मात्र 27 लोगों की हो और क्षेत्रफल महज 250 मीटर हो? पढ़ने में ये कल्पना मात्र भले लगे, मगर इंग्लैंड के पास एक ऐसा ही देश ‘सीलैंड’ है.   

सीलैंड इंग्लैंड के सफोल्क बीच से लगभग 10 किलामीटर की दूरी पर मौजूद है. यह छोटा सा देश खंडहर हो चुके समुद्री किले पर बसा हुआ है, जिसको दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बनाया गया था. किले को ब्रिटेन ने बनाया था, जिसे बाद में खाली कर दिया गया था, तब से ही सीलैंड (माइक्रो नेशन) पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है. 

सीलैंड पर माइकल का शासन

9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया, जिनकी अब मौत हो चुकी है. रॉय बेट्स की मौत के बाद उनके बेटे माइकल का सीलैंड पर शासन है. दरअसल, माइक्रो नेशन उन देशों को कहा जाता है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली हुई होती है. यानी कि ये देश किसी देश का हिस्सा ही होते हैं.   

जीने के लिए कोई संसाधन नहीं

माइक्रो देश सीलैंड का क्षेत्रफल 250 मीटर है, किले पर बसा ये देश अब लगभग खंडहर होने की हालत में पहुंच चुका है. सीलैंड को रफ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. सीलैंड समुद्र के बीचो-बीच महज 250 मीटर में फैला है, ऐसे में यहां के लोगों के पास जीने के लिए कोई संसाधन नहीं है. जब इस देश के बारे में अन्य दूसरे देशों और लोगों को जानकारी मिली तो खूब सारे डोनेशन मिलने लगे. डोनेशन मिलने से यहां के लोगों को जीने के लिए जरूरी चीजों की पूर्ति हो गई. 

सीलैंड भले ही दुनिया का सबसे छोटा देश है, लेकिन असल में विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, यह इटली की राजधानी रोम के बीचो-बीच बसा है.  

यह भी पढ़ें: Pakistan Inflation: पेट्रोल-डीजल में 35 रुपये का इजाफा, केरोसीन की कीमतें भी आसमान पर, जानें प्रति लीटर अब कितना है दाम

Source link

By jaghit