Sarkari Naukri Alert: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन से लेकर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड तक कई सरकारी संस्थानों में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनके लिए आवेदन करने की डेट से लेकर योग्यता और लास्ट डेट तक सब अलग है. जानते हैं किस नौकरी के लिए कौन आवेदन के योग्य है.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में मैनेजर और इंजीनियर के पद पर भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 39 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार mazagondock.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं. आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं इसलिए देर न करें. अंतिम तारीख 19 फरवरी 2023 है.
डीओरडीओ अपरेंटिस भर्ती
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान ने अपरेंटिस के पद पर वैकेंसी निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 21 पद भरे जाएंगे. ये रिक्तियां डिफेंस साइंटिफिक इन्फॉर्मेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर, DESIDOC के लिए हैं. इनके लिए आवेदन 28 जनवरी 2023 से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 03 फरवरी 2023 है. आवेदन से पहले खुद को portal.mhrdnats.gov.in पर रजिस्टर कराएं. सेलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगाय लाइब्रेरी साइंस एंड इंफॉर्मेशन में डिग्री या डिप्लोमा किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म इस ईमेल आईडी पर भेजें – [email protected].
एआईएएसएल रिक्रूटमेंट 2023
एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने विभिन्न पद पर भर्ती निकाली है. ये पद सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद में ग्राउंड ड्यूटीज के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 166 पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 07 फरवरी 2023 से होगा. लास्ट डेट 13 फरवरी 2023 है. डिटेल जानने के लिए aiasl.in पर जा सकते हैं.
एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. एमपी के मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन प्रक्रिया चालू है और इनके लिए 19 फरवरी 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1456 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, यहां निकली है बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI