​Government Jobs 2023 Apply For 350 Plus Posts From 28 January

India Post Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इन रिक्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद भरे जाएंगे. इन 40889 वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – indiapostgdsonline.gov.in. ये भी जान लें कि रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है. इच्छुक और योग्य हों तो वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें.

जानें जरूरी तारीखें

ये भी जान लें कि इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2023 के तहत निकले इन पद पर आवेदन आज यानी 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं. आज से शुरू हुए ये आवेदन 16 फरवरी 2023 तक चलेंगे. यानी आवेदन करने की लास्ट डेट 16 फरवरी है. ये भी जान लें कि इन आवेदनों में सुधार 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है.

अन्य जरूरी जानकारियां

  • इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. दसवीं में मैथ्स और इंग्लिश कंपलसरी विषय के तौर पर होने चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट ने वहीं की लोकल लैंग्वेज सेकेंडरी क्लास तक पढ़ी हो ये भी जरूरी है.
  • जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
  • इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के माध्यम से होगा. क्लास दसवीं में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट तैयार की जाएगी और फिर चुनाव होगा.
  • आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
  • इन पद के लिए फाइनल सेलेक्टेड लिस्ट 30 जून 2023 तक जारी कर दी जाएगी.
  • इस तारीख के बाद बचे हुए कैंडिडेट्स के सेलेक्शन के संबंध में कोई कम्यूनिकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र HSC परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit