Pathaan Movie Brings Housefull Sign Back in Kashmir Valley: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan Movie) ने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में वो कमाल कर दिया है, जिसका इंतजार 32 साल से हो रहा था.
कश्मीर घाटी के सिनेमा हॉल में ‘हाउसफुल’ (Housefull) का साइन 32 साल बाद लौटा है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि मशहूर मल्टीप्लेक्स चैन INOX Leisure Ltd ने ऐसा दावा किया है. इसी के साथ आईनॉक्स ने शाहरुख खान को धन्यवाद कहा है.
हाउसफुल को लेकर INOX ने दी ये जानकारी
INOX के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया, ”आज, देश में पठान उन्माद के साथ, हम 32 साल बाद कश्मीर घाटी में कीमती हाउसफुल साइन को वापस लाने के लिए किंग खान के आभारी हैं. धन्यवाद शाहरुख खान.”
Today, with #Pathaan frenzy gripping the nation, we are grateful to KING KHAN for bringing the treasured #HOUSEFULL sign back to the Kashmir Valley after 32 long years! Thank you #ShahRukhKhan𓀠 @iamsrk @thejohnabraham @deepikapadukone @YRF @PathaanTheFilm #YRF50 pic.twitter.com/bkOvyjMrOh
— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) January 26, 2023
इतनी रही ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई
बता दें कि शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के साथ कई महीने बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है और फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को कहा कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में कुल 106 करोड़ रुपये की कमाई की है. यशराज फिल्म्स (YRF) के अनुसार, घरेलू स्तर पर फिल्म की पहले दिन की कुल आय 55 करोड़ रुपये रही जो उनके मुताबिक ‘‘किसी हिंदी फिल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है.’’ वहीं, डब संस्करणों से दो करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई है. वहीं, मूवी क्रिटिक तरन आदर्श के मुताबिक, भारत में रिलीज के दूसरे दिन रात दस बजे तक पठान फिल्म ने कुल 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘पठान’ को बुधवार (25 जनवरी) को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया.
फिल्म ने बनाए ये रिकॉर्ड
फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन यह चार साल से अधिक अंतराल के बाद शाहरुख के लिए अच्छी वापसी मानी जा रही है. इससे पहले उन्होंने 2018 में ‘जीरो’ में काम किया था. यशराज फिल्म्स ने कहा कि ‘पठान’ ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिनमें ‘‘भारत में सबसे अधिक सिनेमाघरों में सर्वकालिक हिंदी रिलीज’’ और ‘‘गैर-अवकाश वाले दिन रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करना’’ शामिल है.
‘यह भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन’
निर्माण कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई शाहरुख खान के साथ ही अन्य कलाकारों जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और वाईआरएफ के करियर में भी सबसे अधिक है. यशराज फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन है और हम ‘पठान’ के लिए दुनियाभर में बरस रहे प्यार और सराहना को देखकर अभिभूत हैं.’’
देश के 5000 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है फिल्म
फिल्म को बुधवार को देशभर के 5,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म की अग्रिम बुकिंग को लेकर उत्साहजनक नतीजे सामने आने के बाद यशराज फिल्म्स ने बुधवार को कहा कि उसने देशभर में देर रात 12:30 बजे एक और शो शामिल किया है. फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श के अनुसार, फिल्म को लेकर दर्शकों की अच्छी मांग को देखते हुए इसे 300 और सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.